उज्जैन के महाकालेश्वर महादेव की झांकी सजाई गई
श्रावण के अन्तिम सोमवार को महादेव के 56 भोग का आयोजन
जोधपुर। कबूतरों के चौक राम गली स्थित नागेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण के अन्तिम सोमवार को उज्जैन के महाकालेश्वर महादेव की झांकी सजाई गई।
तरुण पंवार ने बताया कि चंद्रयान 3 के सफलतापूर्वक सॉफ्ट लैंडिंग के उपलक्ष में महादेव के 56 भोग का आयोजन किया गया और फूल मण्डली की गई, साथ ही महादेव से देश की सुख शांति और अच्छी बारिश की कामना की। इस आयोजन में मौहल्ले से राम जीवन सोनी, सुनील भाटी, भवानी शंकर, अनिरुद व्यास, पंडित कैलाश, ओम प्रकाश भाटी, अश्वनी व्यास, महेश भाटी,राहुल भाटी, श्याम जी बिस्सा, राधाकिशन पुरोहित, हेमंत सोनी, गोविंद बंगाली, मनोज सोनी, सुमित कल्ला, रामजी व्यास, शिव जी सोनी, कैलाश सोनी, गोपाल सोनी सहित अन्य गणमान्य लोगो का सहयोग रहा।