राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल संपन्न

श्री छगनराज चौपासनी वाला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोरी गेट जोधपुर

जोधपुर । राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल आज उमेद स्टेडियम में संपन्न हुए। स्थानीय विद्यालय श्री छगनराज चौपासनी वाला राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोरी गेट क्लस्टर 6 को आयोजन का दायित्व दिया गया था।
आयोजक संस्था की प्रिंसिपल शमीम ने बताया कि खेलों का आरंभ 5 अगस्त को उमेद स्टेडियम में किया गया था तथा कुल 7 खेलों का आयोजन किया गया था जिसमें ऑनलाइन पंजीकरण 742 खिलाड़ियों ने करवाया था एवं सभी भाग लेने वाले खिलाड़ियों को टी-शर्ट का वितरण भी किया गया कुल 29 टीमों द्वारा भाग लिया गया । कबड्डी खेल प्रतियोगिता में कुल 5 टीमों ने भाग लिया वॉलीबॉल में दो फुटबॉल में पांच खो खो में चार, टेनिस क्रिकेट में 10 एथलेटिक में 100 मीटर 200 मीटर एवं 400 मीटर की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
खेल प्रतियोगिताओं का आज समापन समारोह आयोजित किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अख्तर खान ब्लॉक अध्यक्ष सराफा बाजार पार्षद , एवं अध्यक्षता सज्जाद हुसैन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जोधपुर शहर , बियाराम चौधरी खेल कूद अधिकारी कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मूल सिंह अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शहर ,हापुराम चौधरी प्रदेश अध्यक्ष शारीरिक शिक्षक संघ अशोक कुमार , मोहम्मद शाकिर शौकत अली ,सुनील बोहरा ,अरमान खान ,हाजी कमरुद्दीन सोलंकी जिला कोच जोधपुर आदि भी इस मौके पर उपस्थित थे।
कोतवाली की प्रधानाचार्य मंजू शेख, प्राचार्य प्रेमलता संतोष, हेमेंद्र , प्रभुराम ने भी अपनी सहभागिता निभाई । कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य आरिफा सुल्ताना, प्रीति मिश्रा एवं इलियास खान द्वारा किया गया इस मौके पर बच्चों ने समारोह में जिमनास्टिक प्रदर्शन , सामूहिक लोक नृत्य प्रस्तुत किया एवं संयोजक शमीम द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । अतिथियों द्वारा एवं पारितोषिक के रूप में मेडल व प्रमाण पत्र विजेता खिलाड़ियों एवं प्रतिभागियों को वितरित किए गए।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button