अब्बासी समाज जिलाध्यक्ष रियाज खान मुल्लाजी दरगाह में किया इस्तकबाल

– पीर कारी मोहम्मद अबुल हसन मीनाई चिश्ती ने रियाज खान मुल्लाजी का माला व साफा पहनाकर इस्तकबाल किया

जोधपुर। अखिल भारतीय अब्बासी एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी के जोधपुर जिलाध्यक्ष रियाज खान मुल्लाजी का हजरत मखदूम ख्वाजा अब्दुल लतीफ शाह चिश्ती के सज्जादानशीन व मुतव्वली पीर मोहम्मद नजमुल हसन नजमी सुलेमानी चिश्ती व नाजिम पीर कारी मोहम्ममद अबुल हसन मिनाई चिश्ती द्वारा माला व साफा पहनाकर इस्तकबाल किया गया।
पीर कारी मोहम्मद अबुल हसन मीनाई चिश्ती ने जानकारी देते हुए बताया कि रियाज खान मुल्लाजी को अखिल भारतीय अब्बासी एसोसिएशन वेलफेयर सोसायटी द्वारा जोधपुर जिलाध्यक्ष बनाया गया बहुत ही खुशी के बात है। अब्बासी समाज के लिए हमेशा से ही सक्रिय रूप कार्य करते है कौम की खिदमत में किसी कोई कमी छोड़ते है। जोधपुर अब्बासी समाज के लिए बहुत खुशी की बात है कि रियाज खान मुल्लाजी अब्बासी समाज का जोधपुर जिलाध्यक्ष बनाया गया है। इस दौरान रियाज खान मुल्लाजी का दरगाह नाजिम अब्दुल हसन मीनाई चिश्ती द्वारा माला व साफा पहनाकर इस्तकबाल किया गया । इस दौरान रियाज भाई ठेकेदार, रूहफ भाई ठेकेदार, साकिर भाई ठेकेदार, मुबारक खान ठेकेदार, आशिक खान मुन्ना, अजीज पठान, फिरोज फेम, सरफूद्दीन, फुखरान गोरी, साजिद भाई, अतीक सिद्दीकी, रमजान अब्बासी, रहिश पठान, लतीफ अब्बासी, अमजद भाई, आरीफ राठौड़, सहजाद सैय्यद, असलम राठौड़, दानिश गौरी, राजू अब्बासी, मोहम्मद अब्बासी, वसीम अब्बासी, इरफान पठान  सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button