एक वर्ष में एलन जोधपुर ने जीता विद्यार्थियों का भरोसा और विश्वासः डाॅ. माहेश्वरी
एलन जोधपुर में उत्साह के साथ मनाया प्रथम स्थापना उत्सव
जोधपुर। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट जोधपुर की स्थापना का एक वर्ष पूर्ण होने पर पहला स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। यहां एलन जोधपुर की ओर से पुरानी झंवर रोड स्थित चैपासनी मैरिज गार्डन में स्थापना उत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन, निदेशक व फिजिक्स के विभागाध्यक्ष डाॅ. बृजेश माहेश्वरी मौजूद रहे। इस दौरान एलन ग्लोबल स्टडी डिवीजन के निदेशक एवं एलन नीट पीजी (एलन नेक्स्ट) के मेंटोर अमन माहेश्वरी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम शाम 4 बजे शुरू हुआ जो करीब 7 बजे तक चला।
इस अवसर पर डाॅ. बृजेश माहेश्वरी का मोटिवेशनल सेशन हुआ, जिसकी शुरूआत उन्होंने विद्यार्थियों को नमस्कार और अभिभावकों को आभार से की। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आप ऊर्जा के स्रोत हो। आप जो साच लो वो पूरा कर सकते हो। अपना लक्ष्य तय करो और आगे बढ़ो। जब पढ़ो तो सिर्फ एक ही लक्ष्य रखो कि मुझे आईआईटी में जाना है, मेडिकल काॅलेज में जाकर नाम रोशन करना है। एलन शिक्षा के साथ संस्कारों में विश्वास रखता है। अच्छे डाॅक्टर इंजीनियर के साथ अच्छा इंसान बनना है। परिवार, समाज और देश की सेवा के लिए तैयार होना है। इसके बाद अमन माहेश्वरी ने भी विद्यार्थियों को मोटिवेट करते हुए ग्लोबल स्टडी एवं नीट-पीजी के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि एलन विश्वास का दूसरा नाम है। एक ऐसा संस्थान जिसके लिए विद्यार्थी सर्वोपरि है। एलन द्वारा दिए जाने वाले समर्पण का ही परिणाम है कि जोधपुर में अल्पावधि एक वर्ष में ही विद्यार्थियों और अभिभावकों का भरोसा जीता है। संस्कार से सफलता तक के मार्ग पर चलते हुए एलन विद्यार्थियों के कॅरियर संवारने में विश्वास रखता है। जोधपुर के दूर गांव से लेकर शहर तक के विद्यार्थियों को अब एलन जोधपुर कॅरियर बनाने का अवसर दे रहा है।
कार्यक्रम के तहत सबसे पहले एलन का परिचय वीडियो के माध्यम से दिया गया। इस अवसर पर एलन जोधपुर द्वारा किए जा रहे कार्य, शिक्षा के क्षेत्र में योगदान और उपलब्धियों के बारे में बताया गया। इसके बाद दीप प्रज्जवलन व एलन प्रार्थना हुई। स्वागत गीत और गणेश वंदना से विद्यार्थियों ने सभी का अभिनन्दन किया। इसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शुरू हुई, जिसमें अंग्रेजी गीत पर कत्थक, इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक, वो किश्ना है, कंटम्परेरी डांस, राजस्थानी लोक नृत्य, सिंगिग एवं गिटार प्ले, शिव तांडव नृत्य ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। गीतों और प्रस्तुतियों पर विद्यार्थियों ने भी उत्साह दिखाया और जमकर झूमे। बालिका सशक्तिकरण डांस, कालबेलिया डांस, धरती धोरा री और मां-गीत पर डांस देखते ही बना, जिसने सभी को भावुक कर दिया। देशभक्ति गीत और कर हर मैदान फतेह गीत पर भी विद्यार्थियों ने समां बांधा।