हिन्दू मुस्लिम कौमी एकता की जश्ने चादर शरीफ पेश

ख्वाजा अब्दुल लतीफ शाह चिश्ती (र अ ) के मुरीद  पीर मोहम्मद अयूब सुलेमानी चिश्ती की रहनुमाई में

जोधपुर। शहर-ए- आफताब हजरत ख्वाजा अब्दुल लतीफ शाह चिश्ती (र.अ. ) के  उर्स  के मुबारक मौके पर कौमी एकता की जश्ने चादर  शरीफ का आयोजन किया गया  जा रहा है जिसमें जोधपुर संभाग भर के जायरीन ने शिरकत कर रहे है । कार्यक्रम  हिन्दू मुस्लिम एकता जश्ने चादर शरीफ कमेटी के सदर यासीन नवाज खान चिश्ती व  सयोजक  सरफराज नवाज चिश्ती की रहनुमाई में आयोजित किया गया।


हिन्दू मुस्लिम एकता जश्ने चादर शरीफ कमेटी के सदर यासीन नवाज खान चिश्ती ने जानकारी में बताया कि शहर -ए – आफताब हजरत ख्वाजा अब्दुल लतीफ शाह चिश्ती (र अ ) के मुरीद  पीर मोहम्मद अयूब सुलेमानी चिश्ती की रहनुमाई में पिछले 50 वर्षो से शुरू की गई यह कौमी एकता की चादर इस वर्ष भी बड़े ही अदब व् एतराम के साथ  शहर -ए – आफताब हजरत ख्वाजा अब्दुल लतीफ शाह चिश्ती (र.अ. ) के  मज़ार पर पेश की गई। चादर पेश कर सभी ने देश की खुशाली उन्नति व् एकता  तथा  आपसी भाईचारे की दुआए मांगी। कव्वाल नागौर शरीफ ने अपना शानदार कलाम ये मेरी जबी ओर तेरा नक्शे कदम है सब तेरा करम  ख्वाज लतीफ तेरा करम पेश कर जायरीनों की वाह वाही लूटी।
इनकी हुई दस्तारबंदी : सलीम साहब, रियाज साहब, पार्षद शेर मोहम्मद, सलीम अब्बासी, नईम सिलावट, पार्षद इरफान बेली , पार्षद इंसान  भाई जागीदार, पार्षद राजकुमार आसुदानी, युसुम भाई, बीजेपी नेता खताई साहब, समाजसेवी गुलाम मोहम्मद, रियाज़ मोहम्मद समाज सेवी फिरोज भाई फेम, रिजवान राजा, यूनुस भाई गौरी, भुरजी सामरिया, जायद आपा, शमा आपा, रुबीना खान कांग्रेसी नेता, अमानुल्लाह खान, कैलास , भीमा राम, पन्ना लाल , आशिक खान मुन्ना भाई, वसीम भाई, जानुदिन खान, इकबाल बेंड बॉक्स, शेरुद्दीन खान सम्पादक लोक सूचना, फिरोज खान पठान लोक सूचना, पापसा जिन्दरान

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button