केन्द्रीय कारागृह का औचक निरीक्षण
आधारभूत सुविधाओं के बारे में आवश्यक निर्देश दिए गए
जोधपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश, जोधपुर महानगर श्री चन्द्र शेखर शर्मा एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव व अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री सुरेन्द्र सिंह सांदू तथा श्री विक्रम सांखला, मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट, जोधपुर महानगर द्वारा मंगलवार को केन्द्रीय कारागृह, जोधपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अधीक्षक श्री राजपाल सिंह व उपाधीक्षक श्री सौरभ सोनी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान केन्द्रीय कारागृह में स्वच्छता, साफ-सफाई की व्यवस्थाओं के साथ-साथ जेल में निरुद्ध बंदियों को उपलब्ध करवाए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता, उनके स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधा व उनके लिए उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
राष्ट्रीय लोक अदालत सफल क्रियान्वयन के लिए बैठक
इसी क्रम में रालसा, जयपुर के निर्देशानुसार 12 नवंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव श्री सुरेन्द्र सिंह सांदू की अध्यक्षता में अतिरिक्त जिला कलक्टर तृतीय, पुलिस उपायुक्त जिला पूर्व व पश्चिम, नगर निगम उत्तर व दक्षिण, जोधपुर विकास प्राधिकरण, विद्युत विभाग के अधिकारियों तथा समस्त बैंक एवं वित्तीय संस्थाओं के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई।