राजस्थानी फिल्म ‘प्यारो बाबुल’ के सामीर खान को मिला बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड

जयपुर में आयोजित राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर, महिमा चौधरी, संजय मिश्रा व फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा जैसी हस्तियों ने की शिरकत

जोधपुर। जयपुर के वैशाली नगर स्थित मान पैलेस में आयोजित हुए राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में हाल ही में रिलीज हुई सुपरहिट राजस्थानी फिल्म ‘प्यारो बाबुल’ के लिए सूर्यनगरी के लाल सामीर खान को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस फेस्टिवल में राजस्थानी फिल्मों को कई केटेगरी में नॉमिनेट किया गया, जिनमें प्यारो बाबुल, शंखनाद, बाबूल थारी लाडली वचन जैसी राजस्थानी फिल्म शामिल थी।
राजस्थान फिल्म फेस्टिवल की आयोजक संजन शर्मा व अनिल जैन ने बताया कि इस फेस्टिवल में बॉलीवुड एक्टर तुषार कपूर और फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा, बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी, बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा सहित कई जानी-मानी हस्तियां व राजस्थानी फिल्म के निर्माता-निर्देशक मौजूद रहे। राजस्थान फिल्म फेस्टिवल का पिछले 10 सालों से लगातार आयोजन होता आ रहा है। राजस्थान फिल्म फेस्टिवल में दर्शकों ने राजस्थानी फिल्म ‘प्यारो बाबुल’ को ढेर सारा प्यार दिया। इस अवसर पर महिमा चौधरी, तुषार कपूर, कोमल नाहटा, संजना शर्मा ने फिल्म प्यारो बाबुल के एक्टर, डायरेक्टर व निर्माता सामीर खान को बेस्ट निर्देशक का पुरस्कार मिलने पर ढेर सारी बधाईयां दी।
डायरेक्टर सामीर खान ने कहा कि परिश्रम का फल तो एक न एक दिन मिलता ही है। इस फेस्टिवल में हमारी फिल्म प्यारो बाबुल को 7 कैटेगरी में नोमिनेट किया गया था, जिनमें बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट फिल्म, बेस्ट लेखक, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस, बेस्ट नेगेटिव रोल व बेस्ट सिनेमेटोग्राफर शामिल है। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद से ही राजस्थानी फिल्म प्यारो बाबुल को 2022 का बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मुझे मिलना, यह जोधपुर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस अवार्ड के लिए फिल्म प्यारो बाबुल की पूरी टीम को और राजस्थान फिल्म फेस्टिवल के आयोजक व जूरी मेम्बर्स का तहेदिल से आभार प्रकट करता हुँ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button