पब्लिक स्पीकिंग सीख कर दूर किया स्टेज फीयरप्रभावी भाषण कला पर कार्यशाला आयोजित
जोधपुर। जेसीआई जोधपुर युवा शक्ति की ओर से आयोजित “टिप्स-ट्रेनिंग इन पब्लिक स्पीकिंग“ पर प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रसिद्ध प्रशिक्षक एवं मोटिवेशन गुरु अरविंद भट्ट ने प्रतिभागियों को सफलता हेतु प्रभावी कम्युकनकेशन का महत्व समझाया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप अपने विचार प्रभावी ढंग से सामने वाले के सामने रखने में सक्षम हैं तो आप अपने प्रोफेशन में एक हद तक सफल हो सकते हैं ।
सह संकाय के रुप में कार्यशाला को संबोधित करते हुए अक्षय नायर व निखिल गुप्ता ने स्टेज फीयर के कारण समझाते हुए इससे बचने के उपाय भी बताये एवं औपचारिक भाषणों के प्रकार एवं उनकी डिलीवरी के बारे में बताया। जेसीआई जोधपुर युवा शक्ति के अध्यक्ष अखिल बालोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभ में उपाध्यक्ष गीता व्यास ने कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए प्रशिक्षक एवं समस्त प्रतिभागियों का स्वागत किया। जेसी बसंत बूब ने प्रशिक्षक का परिचय प्रस्तुत किया। संचालन डाॅ. बिंदु टाक, भारतेंदु पंवार, विवेक मंत्री और सृष्टि फोफलिया ने किया। रोहन मूंदड़ा व मिराया मूंदड़ा को श्रेष्ठ प्रतिभागी के रुप में पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सिमरन नागवानी, कृतिका बूब, रितेश लड्ढा, रवि सेन व जेसीआई जोन पांच के तत्कालीन पूर्व अध्यक्ष जितेश आडवाणी के अलावा अध्याय के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।