कंटिजेंट एएनओ सुराब का जोधपुर लौटने पर हुआ सम्मान

राजस्थान से गये 46 एनसीसी कैडेट्स के मार्गदर्शक रहें सुराब

जोधपुर। रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत संचालित एनसीसी की ओर से भारत के 75वें आज़ादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत नई दिल्ली में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत‘ स्वतंत्रता दिवस शिविर  एक से सोलह अगस्त तक आयोजित किया गया।
      शिविर का मुख्य उद्देश्य भारत की सांस्कृतिक विविधता में एकता को प्रदर्शित करना था इसमें देश भर से आये एनसीसी कैडेट्स के अलावा यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत 12 अन्य देशों के एनसीसी कैडेट्स ने भी भाग लिया
      राजस्थान निदेशालय से कंटिजेंट एएनओ के रूप मे 6 राज बटालियन एनसीसी यूनिट मौलाना अबुल कलाम आजाद के एएनओ सुराब खान का चयन हुआ था। राजस्थान से चयनित होने वाले वे एकमात्र एएनओ थे। सुराब खान ने शिविर में सराहनीय सेवाएं दी एवं राजस्थान से गये 46 एनसीसी कैडेट्स का मार्गदर्शन भी किया।
    राजस्थान डीडीजी एनसीसी एयर कमोडोर एल के जैन एवं 6राज बीएन यूनिट जोधपुर सीओ कर्नल अजय पांडे ने सुराब खान की कार्यशैली की सराहना की।
    नई दिल्ली के लाल किले में आयोजित भव्य समारोह में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने के उपलक्ष में जोधपुर लौटने पर एएनओ सुराब खान का मौलाना आज़ाद कैम्पस में मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली चुंदडीगर उपाध्यक्ष एवं सीईओ मोहम्मद अतीक, महासचिव निसार अहमद खिलजी, कोषाध्यक्ष अताउर्रहमान कुरैशी, मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी के सीएफओ अयाज अहमद, यूनिवर्सिटी डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद आमीन, यूनिवर्सिटी के डीन अकेडमिक डॉ. इमरान खान पठान, मौलाना अबुल कलाम आजाद मुस्लिम सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के प्रधानाचार्य इंतिखाब आलम, उपप्रधानाचार्य अशोक कुमार, स्काउट मास्टर महेन्द्र सैन, मोहसिन, अमजद पठान, आलम खान, फिरोज खान, प्रेम कुमार, पीटीआई अकरम खान, दानिश खान सहित कई शिक्षकगणों ने स्वागत कर सोसायटी की ओर से नकद 11 हजार रूपये की राशि से विशेष सम्मान किया गया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button