खेतेश्वर जयंती पर शोभायात्रा 22 को
जोधपुर। राजपुरोहित समाज की ओर से श्री खेतेश्वरा जयंती महोत्सव समिति के तत्वावधान में संत खेतेश्वर जयंती 22 अप्रेल को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर शहर में संत खेतेश्वर की आर्कषक झांकियायुक्त शोभायात्रा निकाली जाएगी। समिति के अध्यक्ष मोतीसिंह थोब, महामंत्री ओंकारसिंह व कोषाध्यक्ष गिरधर सिंह ने बताया कि कोरोना के कारण पिछले दो साल से सादगी से संत खेतेश्वर जयंती मनाई जा रही थी लेकिन इस बार कोरोना केस कम होने और सरकारी गाइडलाइन में छूट मिलने पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि ब्रह्मधाम आसोतरा के गादीपति संत तुलछाराम महाराज के सान्निध्य में 22 अप्रेल को सुबह सवा आठ बजे बारहवी रोड चौराहा संत खेतेश्वर मार्ग से शोभायात्रा रवाना होगी जो पांचवी रोड, शनिश्चरजी का थान, जालोरी गेट, गोल बिल्डिंग चौराहा, सरदारपुरा बी रोड, सत्संग भवन होते हुए राजपुरोहित छात्रावास पहुंचकर संपन्न होगी। शोभायात्रा पूर्ण होने के बाद महाप्रसादी एवं संतों के आशीर्वाद प्रवचन होंगे। प्रवक्ता जालमसिंह कोरणा ने बताया कि शोभायात्रा में करीब 51 झांकियां शामिल होगी जो धार्मिक संस्कृति से ओत-प्रोत होगी। शोभायात्रा में शामिल लोग पारंपरिक वेशभूषा धोती-कुर्ता और केसरिया साफा पहने होंगे। उन्होंने बताया कि 21 व 22 अप्रेल की शाम को स्वजातीय बंधुओं से अपने घरों, प्रतिष्ठानों, समाज भवन, छात्रावासों व सामाजिक धरोहरों को रोशनी से सजाने और दीप जलाकर दीपोत्सव मनाने की अपील की गई है।