पेट्रोल और डीजल के दाम पूरी तरह से बेकाबू
जोधपुर। सरकारी तेल कंपनियों ने गुरूवार को भी पेट्रोल और डीथल के दामों में बढोतरी की है। एक बार फिर पेट्रोल आज 87 पैसे और डीजल 81 पेसे महंगा हो गया। आज बढ़े दामों के बाद जोधपुर में पेट्रोल 113.89 रूपये और डीजल 97.09 रूपये प्रति लीटर हो गया है।
सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को भी पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी का दौर जारी रखा। पिछले 10 दिनों में 9वीं बार पेट्रोल और डीजल के दामों में ये बढ़ोतरी की गई है। डीजल के दामों में चल रही लगातार बढ़ोतरी से सभी आवश्यक वस्तुओं के दाम भी बढऩे शुरू हो गए है। 24 मार्च को छोडक़र पेट्रोल और डीजल दोनों के दामों में रोजाना औसतन 75 से 80 पैसे की बढ़ोतरी हो रही है।
पेट्रोल और डीजल के दामों में इतनी अधिक बढ़ोतरी इतने कम समय में इसके पहले कभी नहीं की गई थी। थोक और रिटेल दोनों ही स्तरों पर पिछले 10 दिनों में डीजल और पेट्रोल दोनों के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है।