क्षतिग्रस्त सीवरेज लाइन के शिफ्टिंग कार्य का अवलोकन किया
जोधपुर। तारघर के पास रोग निदान केंद्र के बाहर क्षतिग्रस्त हुई मुख्य सीवरेज लाइन के शिफ्टिंग के कार्य का महापौर दक्षिण वनिता सेठ ने एसई विनोद व्यास के साथ अवलोकन किया और अधिकारियों को जल्द से जल्द काम पूरा करने के लिए कहा।
महापौर वनिता सेठ ने बताया कि नगर निगम दक्षिण के वार्ड 48 स्थित सरदारपुरा डी रोड पर स्काउट एण्ड गाइड के पास रोग निदान केंद्र व तारघर के समीप सीवरेज की मुख्य लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। मुख्य सीवरेज लाइन के क्षतिग्रस्त होने पर सीवरेज समस्या के स्थाई समाधान को लेकर निगम ने करीब डेढ़ सौ मीटर की मुख्य सीवरेज लाइन को 10 फीट आगे शिफ्ट करने का काम शुरू किया था। महापौर ने बताया कि करीब 25 फीट गहरी सीवरेज लाइन की शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है वही शिफ्टिंग के दौरान अन्य यूटिलिटी की लाइनें कार्य पूरा करने में थोड़ा समय लग रहा है। महापौर ने बताया कि निगम अधिकारी जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं, साथ ही उन्होंने आमजन से भी कार्य मे सहयोग करने की अपील की और वाहन चालकों से लाइन शिफ्टिंग होने तक वैकल्पिक मार्केट का उपयोग करने का आग्रह किया है।