‘अलविदा जोधपुर‘ कहकर पद्म श्री प्रोफे़सर अख़्तरुल वासे ने ली विदाई

मौलाना आजाद विश्वविद्यालय के वीसीप्रोफ़ेसर वासे का विदाई समारोह सम्पन्न 

सेवा भारती समाचार


जोधपुर । मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अधीन संचालित मौलाना आजाद विश्वविद्यालय के अध्यक्ष (वाइस चांसलर) पद्म श्री प्रोफ़ेसर अख्तरुल वासे का विदाई समारोह मंगलवार को चैखा, बुझावड स्थित मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी कैम्पस में भव्य समारोह के साथ आयोजित किया गया।


         सोसायटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद अतीक ने संस्थान का परिचय देते हुए बताया कि प्रोफ़ेसर अख़्तरुल वासे की ओर से यूनिवर्सिटी को दी गई अविस्मरणीय सेवाओं के उपलक्ष्य में इनका सेवानिवृति समारोह में सोसायटी एवं यूनिवर्सिटी की जानिब से स्मृति चिन्ह, सिपासनामा (अभिनन्दन पत्र) व 11 किलों की फूलों की खास माला से विशेष सम्मान किया गया।


        सोसायटी सदस्य अब्दुल्लाह खालिद कुरैशी ने सोसायटी व यूनिवर्सिटी की स्थापना से वर्तमान तक की स्थिति, विभिन्न कोर्सेज एवं भविष्य की योजनाओं पर रोशनी डाली। सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली चुंदडीगर ने पद्म श्री प्रोफेसर वासे का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यूनिवर्सिटी के विकास के लिए आप द्वारा किये गये कार्य यूनिवर्सिटी इतिहास में हमेशा याद रखे जायेगें।


        विशिष्ट अतिथि के तौर पर मशहूर शाइर शीन काफ निज़ाम ने कहा कि न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी प्रोफेसर अख़्तरुल वासे का साहित्य व धर्म जगत में बराबर सम्मान है इनका जोधपुर से जाना एक तरफ दुःख का प्रतीक है तो दूसरी और इनका सेवानिवृति सम्मान समारोह एक यादगार लम्हा है।
       मुख्यअतिथि एवं मुख्य वक्ता के तौर पर पद्म श्री प्रोफ़ेसर अख़्तरुल वासे ने भावुक होकर अलविदा जोधपुर कहते हुए अपने वर्ष 2016 से 2021 तक के कार्यकाल के अनुभवों को साझा किया। उन्होंने सोसायटी के सभी सदस्यों व स्टाफ का शुक्रिया अदा करते हुए इनके निःस्वार्थ कोशिशों से किये जा रहे यूनिवर्सिटी व सोसायटी के निरन्तर विकास कार्यो की सराहना की। उन्होंने भगवान शिव के नील कंठ का उदाहरण देते हुए कहा कि हमें भी मानवता की सेवा व रक्षा के लिए जात-पात, हिंसा व धर्मान्धता का विष पीना पडेगा और आपसी भाईचारे व प्रेम भाव का संदेश देना पडेगा।
       इस मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से प्रोफेसर वासे को भेजा गया संदेश भी पडा गया। समारोह में जोधपुर के शिवसेना सदस्य गोविन्दजी व शिव सोनी की ओर से सोसायटी के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मान स्वरूप तलवार भेंट की गई।
      समारोह में राजस्थान मिल्ली कौंसिल जयपुर के जनरल सेक्रेट्री अब्दुल कय्यूम अख्तर की अगुवानी में मिल्ली कौंसिल एवं माईनोरिटी इंस्टिट्यूशनल वेलफेयर सोसायटी तथा दिल्ली, जयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर व प्रदेश भर से पधारे कई शिक्षाविद्, समाजसेवी सहित कई गणमान्य लोगों ने भी वाइस चांसलर प्रोफे़सर अख्तरूल वासे का एजाज व इकराम (सम्मान) किया।
       इस मौके पर नगर निगम (उत्तर) के उपमहापौर अब्दुल करीम जाॅनी, सर्राफा बाजार ब्लाॅक अध्यक्ष लियाकत अली रंगरेज, वार्ड पार्षद निसार अहमद गेंद, पार्षद अब्दुल जावेद, पार्षद हसन खान, पार्षद एडवोकेट असलम खान, पार्षद प्रतिनिधी साकिर खिलजी, लियाकत अली उमस, विभिन्न मुस्लिम कौमों के सदर, सचिव, बुझावड चैखा क्षेत्र सहित कई जनप्रतिनिधियों एवं सोसायटी गवर्निंग कौंसिल के सदस्यों का भी माला साफा से स्वागत सम्मान किया गया।
      सोसायटी सदस्यों, सोसायटी के अधीन संचालित समस्त संस्थाओं के संस्था प्रधान एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। संचालन यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अमीन एव बीएड व्याख्याता मोहम्मद इकबाल चुंदडीगर ने किया। धन्यवाद महासचिव निसार अहमद खिलजी ने दिया।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button