65 साल की बच्ची बानो ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के सहारे जीती कोरोना की जंग

जैसलमेर। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ गांव-कस्बे तक आम आदमी को मिलने लगा है। कोरोना की उच्च लहर में भी योजना से पंजीकृत लाभार्थियों ने कोविड में अपना इलाज निःशुल्क करा के स्वास्थ्य लाभ लिया। जैसलमेर के पोकरण में रहने वाली 65 वर्षीय महिला बच्ची बानो भी उनमें से एक है। बीते दिनों सांस में दिक्कत होने के बाद गांव के एक डॉक्टर को उन्हें दिखाया गया। उनकी खराब तबियत को देखकर  उन्हें किसी बड़े डॉक्टर या अस्पताल में दिखाने की सलाह दी गई। कोरोना के लक्षण को देखते हुए उनका 14 जून को कोरोना टेस्ट करवाया गया जिसकी रिपोर्ट अगले दिन पॉजिटिव आई। मुख्यमन्त्री जी की लोककल्याणकारी योजना मुख्यमंत्री निःशुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना में पूरा परिवार पंजीकृत था इसलिए इनका इलाज सरकारी और प्राइवेट दोनों में निशुल्क होना था। परिवार की चिंता इस बात से कम हो गई कि उन्हें इलाज के लिए भटकना नही पड़ेगा और ना ही इलाज पर कोई पैसा खर्च होगा। परिजन बच्ची बानो को बीकानेर ले आये और यहां  योजना से जुड़ें डी टी एम हॉस्पिटल में मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से जुड़े होने की बात बताई। उनकी पात्रता की जांच की गई और फिर तुरंत बच्ची बानो को इस योजना के अंतर्गत भर्ती कराया गया। शुरू के चार दिन उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया जिससे बाद उनके स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार देखते हुए उन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट करदिया गया । परिजनों ने बताया की अब उनके तबियत में काफी सुधार है व जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज भी कर दिया जायेगा । परिजनों ने सरकार का धन्यवाद देते हुए कहा की मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से उन्हें बहुत लाभ हुआ। उनके इलाज पर लगभग 60 हजार का खर्च योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा वहन किया। इलाज, इंजेक्शन, जांचे और दवाइयों पर एक पैसा खर्च न हुआ। हमारे जैसे मध्यम परिवार और गरीब लोगों के लिए यह योजना एक राहत की दवा साबित हुई है। हम मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का योजना को शुरू करने और हमारे स्वास्थ्य की ध्यान रखने के लिए बहुत धन्यवाद देते है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button