कोरोना जागरुकता को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

जैसलमेर(जगदीश गोस्वामी)। जैसलमेर में कोरोना संक्रमण को रोकने व आमजन को जागरूकता का संदेश देने के लिए जिला पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला,इस दौरान उन्होंने कोरोना गाइडलाइन की पालना करने के लिए लोगों को जागरुक किया।


राज्य सरकार की कोरोना  गाइड लाइन की पालना का संदेश देते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आमजन को जागरूक करने के लिए  जिला पुलिस द्ववारा  शुक्रवार सुबह शहर के हनुमान चौराहा से गांधी चौक, मुख्य बाजार, गोपा चौक, आसानी रोड, मदरसा रोड होते हुए स्वर्ण नगरी चौराहा तक फ्लैग मार्च किया गया।इस दौरान वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह, थानाधिकारी थाना सदर प्रेमदान,द्वितिय थानाधिकारी कोतवाली देवकिशन, थाना कोतवाली से उनि अशोक कुमार, आरआई पुलिस लाईन जैसलमेर उर्जाराम, प्रभारी महिला थाना प्रेमशंकर, प्रभारी निश्चल केवलिया के साथ ही आरएसी व पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया। वही गाईडलाइन में दिए गए निर्देशों के प्रति जागरूक करने हेतु शहर में दुकानदारों को गाईडलाइन की पालना करने के निर्देश भी दिए।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button