अवैध बजरी खनन करने पर दो ट्रकों को किया सीज लाखों रुपए का लगाया जुर्माना

जैसलमेर (जगदीश गोस्वामी)।   जैसलमेर जिले में इन दिनों अवैध बजरी परिवहन का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।आए दिन होते अवैध खनन की शिकायतों के चलते अब खनिज विभाग भी अपनी कुम्भकर्णी नींद से जाग गया है जिसके चलते अवैध बजरी परिवहन चालकों की धरपकड़ शुरू हो गई है। बतादें कि वही बीते कुछ समय से राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी अवैध बजरी परिवहन को लेकर  सख्त नजर आ रहे है और खनिज विभाग को भी इस पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दे चुके है। वही जैसलमेर खनिज विभाग ने आज अवैध बजरी परिवहन पर शक्ति करते हुए जैसलमेर जिले के जोधपुर रोड वार म्यूजियम के आगे अवैध बजरी परिवहन करते दो ट्रकों को सीज किया है। जिसमे  ट्रकों में बजरी रवाना की न तो कोई स्लिप है न रसीद।वही ट्रक में  क्षमता से अधिक  बजरी भी भरी हुई पाई गई  है जिससे साफ जाहिर होता है कि इन खनन माफियो में जिला प्रशासन को लेकर कोई भय नही है।वही इन पर अंकुश लगाने के लिए  जैसलमेर तहसीलदार पुष्पेन्द्र पांचाल, खनिज विभाग के ME भगवानसिंह भाटी के निर्देशन में अवैध बजरी परिवहन करते हुए ट्रकों को सीज कर लाखो रुपये की एलएनटी लगाई गई। खनिज विभाग की इस कार्यवाही से खनिज माफियो में सनसनी सी छा गई है ।यदि खनिज विभाग द्वारा समय-समय पर ऐसी ही कार्यवाही की जाए तभी जाकर अवैध  खनिज दोहन पर पूर्णत अंकुश लगाया जा सकता है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button