स्पेशल ट्रेनों का संचालन वापस शुरू, फेरों में भी बढ़ोतरी
जोधपुर। रेलवे की ओर से कोरोना का असर कम होते देख यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन वापस शुरू किया जा रहा है व कई स्पेशल ट्रेनों के फेरों में भी बढ़ोतरी की जा रही है।
जोधपुर रेल मण्डल के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार गाड़ी संख्या 02965 बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी साप्ताहिक 25 जून से आगामी आदेशों तक, गाड़ी संख्या 02966 भगत की कोठी- बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक 26 जून से, गाड़ी संख्या 02473 बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक 21 जून से 28 जून तक और गाड़ी संख्या 02474 बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक 22 जून से 29 जून तक संचालित होगी। वहीं गाडी संख्या 02443 दिल्ली सराय-जोधपुर/डेगाना स्पेशल 19 जून से आगामी आदेशों तक द्वि-सप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी। गाड़ी संख्या 02444 जोधपुर/डेगाना- दिल्ली सराय स्पेशल 20 जून से आगामी आदेशों तक द्वि-सप्ताहिक के स्थान पर प्रतिदिन संचालित होगी।