मुफ्ती ए आजम राजस्थान ने किया डीसीपी ईस्ट धर्मेन्द्र सिंह यादव का खैर मक्दम अभिनन्दन
जोधपुर । कोरोना वैक्ष्विक महामारी कोरोनाकाल एवं वर्तमान समय में दूसरी लहर में एक लम्बे समय तक चले लाॅकडाउन ने देश, राज्य व पूरे जोधपुर जिले सहित सूर्यनगरी जोधपुर के शहर परकोटे में हर वर्ग के पर्व दीपावली, होली हो चाहे माहे रमजान, ईद हो चाहे धार्मिक व सामाजिक आयोजन, सभी खुशियों को खत्म सा कर दिया, लेकिन जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा राज्य सरकार के निर्देशन व भामाशाहों के सेवार्थ से आमजन को उनके स्वास्थ्य व खुशियाँ को लेकर जो राहत प्रदान की गई, उसके लिये जितनी प्रशंसा की जाये कम है, यह वक्तव्य अध्यात्मिक इस्लामी संस्थान दारूल उलूम इस्हाकिया के मुफ्ती ए आजम राजस्थान शेर मोहम्मद रिजवी द्वारा आज जोधपुर डीसीपी ईस्ट धर्मेन्द्र सिंह यादव के जोधपुर से सिरोही स्थानान्तरण होने पर समाजसेवी इकबाल खान बैण्डबाॅक्स, सुनील मेहता, महेन्द्र सोनी, गयास मोहम्मद, शौकत अली लोहिया व इश्तियाक अली राजू की मौजूदगी में उनके सम्मान के दौरान व्यक्त किये गये। अध्यात्मिक इस्लामी संस्थान के प्रवक्ता शौकत अली लोहिया ने बताया कि मुफ्ती ए आजम राजस्थान योर मोहम्मद रिजवी ने कहा कि लाॅकडाउन में सूर्यनगरी जोधपुरवासियों को राज्य सरकार के निर्देशों की पालना में जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा समाज के हर वर्ग को आपात स्थिति में स्वास्थ्य, सुरक्षा व आमजन की जरूरतों को लेकर राहत के साथ, आमजन को कोरोना से बचाव के लिये जागरूक करने का जो दायित्व निभाया, उसके लिये सूर्यनगरी जोधपुर आपका दिल की गहराईयों से खैर मक्दम अभिनन्दन करती है। मुफ्ती ए आजम राजस्थान शेर मोहम्मद रिजवी की सदारत में समाजसेवी इकबाल खान बैण्डबाॅक्स, सुनील मेहता, महेन्द्र सोनी, गयास मोहम्मद, शौकत अली लोहिया व इश्तियाक अली राजू की मौजूदगी में जोधपुर डीसीपी ईस्ट धर्मेन्द्र सिंह यादव के जोधपुर से सिरोही स्थानान्तरण होने फुलों की मालाओं से गुलपोशी, मारवाड़ी साफा और शाॅल ओढ़ाकर कर खैर मक्दम अभिनन्दन करते हुए सूर्यनगरी जोधपुर की अपणायत की पराम्परानुसार की मिसाल पेश की गई।