दांडी मार्च दिवस के अवसर पर आयोजित शांति रैली को हरी झण्डी दिखाकर की गई
पाली। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति एवं जिला प्रशासन पाली द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष एवं 75वें स्वतंत्रता दिवस वर्षगाठ के मौके पर मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव कार्यक्रम की शुरूआत शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिला कलक्टर अंश दीप व जनप्रतिनिधि केवलचन्द्र गुलेच्छा द्वारा दांडी मार्च दिवस के अवसर पर आयोजित शांति रैली को हरी झण्डी दिखाकर की गई।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती वर्ष एवं स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगाठ के मौके पर मनाए जाने वाले अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्रतीकात्मक रैली को जिला कलेक्टर अंश दीप, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के अध्यक्ष व जनप्रतिनिधि केवलचन्द गुलेच्छा, जनप्रतिनिधि महावीरसिंह सुकरलाई, जिला गांधी दर्शन समिति सदस्य जीवराज बोराणा इत्यादि ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो कलेक्ट्रेट परिसर होते हुए सूरज पोल, नेहरू सर्कल, अम्बेडकर सर्किल, गांधी मूर्ति सर्किल पर महापुरूषो की प्रतिमाओं को माला पहनाते हुए रैली शहीद स्मारक पहुंची। शांति मार्च में विद्यार्थी गांधीजी की वेशभूशा में रहे, शहीद स्मारक पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के महापुरूषों को याद करते हुए शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात महात्मा गांधी, बी.आर. अम्बेडकर, पण्ड़ित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्भभाई पटेल इत्यादि महापुरूषों के जीवन चित्रों पर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि व समाजसेवी महावीरसिंह राजपुरोहित सुकरलाई, मोटू भाई, भँवर राव, प्रकाश सांखला, नीलम बिड़ला, अतिरिक्त जिला कलेक्टर चन्द्रभान सिंह भाटी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रहलाद सहाय नागा, नगर परिषद आयुक्त ब्रजेश राय, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी वेद प्रकाश आशिया, सार्वजनिक निर्माण विभाग के दिलीप परिहार, शिक्षा विभाग के सत्येन्द्रसिंह राजपुरोहित, सोहनलाल भाटी, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के पाली ब्लॉक संयोजक एवं पार्षद आमीन अली रंगरेज, पार्षद रिखब जैन, भरत राव, रघुनाथसिंह मण्डली, राजेन्द्र मेघवाल, प्रकाश चैधरी, लाल मोहम्मद सिंधी, मुकेश देवासी, भागीरथसिंह राजपुरोहित, दिनेश दवे समेत कई विभागों के अधिकारी, विद्यार्थीगण तथा पदाधिकारी एवं आमजन उपस्थित रहे।