जैसलमेर – जिला स्तरीय जन सुनवाई में सुनी परिवादियों की समस्याएं
जैसलमेर। शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई की गई। इसमें पूर्व में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई के प्रकरणों की समीक्षा की गई तथा वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना ने इस दौरान सम्पर्क पोर्टल पर बकाया प्रकरणों की समीक्षा की तथा लम्बित पाये गये प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। जिला स्तरीय जन सुनवाई में परिवादियों ने अपनी समस्याएं रखी। अतिरिक्त जिला कलक्टर हरिसिंह मीना ने परिवादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा संबंधित विभाग से हाथों-हाथ समस्याओं की चर्चा कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये। जनसुनवाई में सुखद दाम्पत्य योजना का लाभ नहीं मिलने, रामगढ़ में तहसील बनाने, कमियों की ढाणी रामगढ़ में नल कनेक्शन की मांग आदि समस्याएं परिवादियों द्वारा अधिकारियों के समक्ष रखी गई। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायण सिंह चारण, नगर विकास न्यास के सचिव अनुराग भार्गव, उपखण्ड अधिकारी जैसलमेर रमेश सीरवी, उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ़ दिनेश विश्नोई, पुलिस उप अधीक्षक श्याम सुन्दर सिंह, नगर परिषद आयुक्त फतेहसिंह मीणा, जिला रसद अधिकारी जबर सिंह के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।