सुभाषचंद बोस पर हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं
जोधपुर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो जोधपुर द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहयोग से राजकीय महाविद्यालय महिला छात्रावास, आठ मील के सभाकक्ष में नेताजी सुभाषचंद बोस की 125वीं जंयती वर्ष के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गयी।
इस अवसर पर महिला छात्रावास की अधीक्षक रूकमणी गढवाल ने बताया कि नेताजी सुभाषचंद बोस के जीवन और त्याग आज की युवा पीढी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होने बालिकाओं से अपील की कि वह नेताजी को अपना आदर्श मानते हुए उनके सिद्वांतों को अपने जीवन में आत्मसात करने का प्रयास करें। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो जोधपुर केआर सोनी ने करते हुए बताया कि नेताजी सुभाषचंद बोस ने मातृभूमि के लिए अपना घर और आराम त्याग दिया था और ब्रिटिश शासन से मातृभूमि को मुक्त बनाने के लिऐ तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूगां के नारो से प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना-स्वच्छ भारत अभियान, बजट, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, कोविड टीकाकरण, जल संरक्षण, प्लास्टिक उन्नमूलन, एक भारत श्रेष्ठ भारत, आदि विषयों पर जानकारी प्रदान की। साथ ही विभाग द्वारा भाषण प्रतियोगिता आयोजत कर सफल प्रतिभागियों को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया। विभाग द्वारा एक प्रदर्शनी भी लगायी गयी व प्रचार सामग्री वितरित की।