संभागीय आयुक्त ने जवाई बांध पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की
जोधपुर। संभागीय आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने बुधवार को जवाई बांध से होने वाली पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की।
संभागीय आयुक्त ने जवाई बांध में अब तक की गई सिंचाई के लिए पानी व पेयजल आपूर्ति की जानकारी ली व आगामी पेयजल आपूर्ति के लिए उपलब्ध पानी के बारे में पीएचईडी व सिंचाई विभाग के अधिकारियों से पूरी जानकारी ली। उन्होंने वर्तमान में जवाई बांध में उपलब्ध पानी व कुल भराव क्षमता व डेड स्टोरेज की जानकारी ली। उन्होंने जवाई बांध में सिंचाई के लिए दिए गए पानी के बाद पेयजल के लिए शेष पानी के बारे में जानकारी ली।
अतिरिक्त मुख्य अभियंता सिंचाई राजेश टेपन ने बताया कि जवाई बांध में पानी की उपलब्धता पर्याप्त है। उन्होंने बताया कि 7 अक्टूबर 2020 की व्यवस्था के अनुसार जवाई बांध में पानी की उपलब्धता 6192.51 एमसीएफटी था, 2192.51 एमसीएफटी पीएचईडी को पेयजल व सिंचाई के लिए 4 हजार एमसीएफटी तय किया गया था। उन्होंने बताया कि इसमें 908.50 एम सी एफ टी पानी पीएचईडी ने पेयजल आपूर्ति के लिए उठाया। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 7 हजार एमसीएफटी पानी बांध से पेयजल के लिए दिया जाता है। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी 2021 तक पानी की उपलब्धता 1699 एमसीएफटी है। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी तक 414.99 अतिरिक्त उपलब्ध पानी बांध के उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि 30 अगस्त तक कोई दिक्कत नहीं आयेगी। उन्होंने बताया कि बांध का डेड स्टोरेज 494.50 एमसीएफटी है व बांध में 32.70 फीट पानी उपलब्ध है। बैठक में अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीएचईडी निरज माथुर, अधीक्षण अभियंता मनीष परिहार, अधिशाषी अभियंता जवाई बांध नन्दकिशोर बालोटिया उपस्थित थे।