चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने शुरू की सीयूसीईटी-2021 स्कॉलरशिप स्कीम

  • प्रतिभाशाली छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए 
  • 33 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति योजना के तहत पाएं 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप

सेवा भारती समाचार

जोधपुर। देशभर के प्रतिभाशाली और योग्यवान विद्यार्थियों को एक सुनहरा अवसर प्रदान करते हुए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, घड़ूआं द्वारा 33 करोड़ रुपए की सीयूसीईटी-2021 स्कॉलरशिप स्कीम की शुरुआत की गई है, जिसके तहत छात्रों को योग्यता और गुणव8ाा के आधार पर 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप दी जा रही है। जोधपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रो.चांसलर डॉ. आरएस बावा ने सीयूसीईटी-2021 स्कॉलरशिप स्कीम के ऑनलाइन पोर्टल का विमोचन करते हुए कहा कि इस योजना के तहत यूनिवर्सिटी द्वारा करवाए जा रहे 135अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सों में स्कॉलरशिप हासिल करने के लिए विद्यार्थी https://cucet.cuchd.in/ की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं तथा पिछले पांच वर्षों में अब तक तकरीबन 63000 विद्यार्थी इस स्कॉलरशिप से लाभान्वित हो चुके हैं। डॉ. बावा ने बताया कि इंजीनियरिंग, एमबीए, लॉ, फार्मेसी और एग्रीकल्चर कोर्सों के लिए यह परीक्षा देना अनिवार्य होगा।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान डॉ. बावा ने बताया कि रिसर्च के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन के फलस्वरूप चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने कहा कि ऑफिस ऑफ दि कंट्रोलर जनरल ऑफ़ पेटेंट डिज़ाइन एंड ट्रेड माकर्स, भारत सरकार द्वारा जारी की गई रैंकिंग में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने देशभर के विश्वविद्यालयों में पहला और ओवरऑल शैक्षणिक संस्थानों में दूसरा स्थान हासिल किया है। डॉ. बावा ने बताया कि यूनिवर्सिटी के छात्रों और फैकल्टी द्वारा अब तक कुल 900 पेटेंट दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से 16 पेटेंट राजस्थान के छात्रों ने फाइल किए हैं, वहीं यूनिवर्सिटी द्वारा शुरू किए गए 108 स्टार्टअप में से 11 स्टार्टअप राजस्थान के छात्रों द्वारा शुरू किए गए हैं। डॉ. बावा ने कहा कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में बीटेक ऑटोमोबाइल के तहत पढ़ रहे जयपुर के विनय कुमार ने एक इनोवेटिव नेविगेशन सिस्टम विकसित किया है, जो सडक़ दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करेगा। काबिलेगौर है कि उद्योग जगत की पर्याप्त कंपनियों की 30 से ज्यादा आधुनिक रिसर्च प्रयोगशालाओं और भारत सरकार द्वारा आईईडीसी तथा टे1नोलॉजी बिजऩेस इन1यूबेटर (टीबीआई) से लैस यूनिवर्सिटी द्वारा छात्रों को नए-नए अनुसंधान कार्य करने में मार्गदर्शन और आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा 6.5 करोड़ रुपए सालाना बजट प्रस्तावित किया गया है।
खेल के बारे में बात करते हुए डॉ. बावा ने बताया कि यूनिवर्सिटी के खिलाडिय़ों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ९, राष्ट्रीय स्तर और खेलो इंडिया गेज में 31और एआईआईयू चैंपियनशिप में 93 मेडल सहित कुल 133मेडल हासिल किए हैं, जिनमें से राजस्थान के खिलाडिय़ों ने 2 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्राँज सहित कुल 9 मेडल अपने नाम किए हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिकन फुटबॉल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उम्दा प्रदर्शन करते हुए राजस्थान के अभिनंदन राठौर ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर भारत को गौरवान्वित किया है। गौरतलब है एशिया की सबसे तेजी से विकसित हो रही चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी भारत की सबसे यंगेस्ट यूनिवर्सिटी और पंजाब की पहली प्राइवेट यूनिवर्सिटी है, जो नेशनल असेसमेंट एंड एक्रिडिटिशन कॉउन्सिल से नैक ्र+ ग्रेड हासिल करने के पश्चात देशभर के टॉप 24 विश्वविद्यालयों में शुमार है तथा इसके अलावा यूनिवर्सिटी ने 1यूएस आईगेज़ रैंकिंग में डायमंड रेटिंग भी हासिल की है, जो यूनिवर्सिटी की उच्च अकादमिक शिक्षा पद्धति को प्रमाणित करती है। प्लेसमेंट के क्षेत्र में राजस्थान के छात्रों के बारे में बताते हुए डॉ. बावा ने कहा कि साल 2020 में कैंपस प्लेसमेंट के दौरान गूृगल, माइक्रोसॉट, वॉल्ट डिज्नी और कोग्निजेंट जैसी ६९१ से अधिक मल्टीनेशनल कंपनियों द्वारा यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को ६६१७ से अधिक प्लेसमेंट ऑफर प्रदान किए गए। उन्होंने बताया कि राजस्थान के २३०० से अधिक विद्यार्थी चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे हैं तथा कैंपस प्लेसमेंट के दौरान नौकरी पाने वाले राजस्थान के कुल ३४० छात्रों में १६३ लड़कियां नौकरी पाने में सफल रही हैं। डॉ. बावा ने कहा कि यूनिवर्सिटी में क6प्यूटर साइंस इजीनियरिंग के तहत पढ़ रही जलावर की वंशिका राठौर को ४ मल्टीनेशनल कंपनियों ने नौकरी की पेशकश की है, जिनमें एलएंडटी, ज़ेडस्केलर सॉ3टेक, कॉग्निजेंट और कैपजेमिनी शामिल है, वहीं सीएसई बिग डाटा के तहत पढ़ रहे कोटा के सचिन जोहरी को बिरलासॉ3ट, नेशनल पेमेंट कोर्पोरेशन, कॉग्निजेंट तथा कैपजेमिनी से आकर्षक पैकेज पर नौकरी के लिए ऑफर लेटर प्राप्त हुए हैं। डा. बावा ने बताया कि यूनिवर्सिटी के बैच २०२१ के विद्यार्थियों को अब तक ३२५ से अधिक मल्टीनेशनल कंपनियों ने ३००० से अधिक प्लेसमेंट ऑफर प्रदान किए हैं, जिनमें सबसे अधिक ऑफर देने वाली कंपनियों में कोग्निीजेंट ६६० ऑफर, कैपजैमिनी ३४९, विप्रो २८७, टीसीएस १६२ और टीईए1स १०१ ऑफर शामिल हैं।
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने दुनियाभर के ६८ देशों के ३०६ विश्वविद्यालयों के साथ गठबंधन स्थापित किया है, ताकि छात्रों को वैश्विक स्तर पर शिक्षा, इंटर्नशिप और रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जा सकें। उन्होंने कहा कि इन साझेदारियों के तहत छात्रों को विदेश में सेमेस्टर, समर ट्रेनिंग, जॉइंट वर्कशॉप, जॉइंट रिसर्च वर्क, फैकल्टी ट्रेनिंग और ड्यूल डिग्री जैसे विभिन्न कार्यक्रम प्रदान किए जाते हैं। डॉ. बावा ने बताया कि यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल आर्टिकुलेशन प्रोग्राम के तहत अब तक १२०० से अधिक छात्र १०० प्रतिशत तक की छात्रवृ8िा हासिल करते हुए यूएसए, कनाडा और ऑस्टेलिया जैसे देशों में अध्ययन करने जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि आईएलईटीएस, जीमेट, स्कॉलरशिप टेस्ट के साथ-साथ वीज़ा के इंटरव्यू, आवेदन तथा डॉ1यूमेंटेशन आदि के लिए छात्रों को यूनिवर्सिटी में एक ही छत के नीचे तैयारी करवाई जाती है।

Show More

seva_admin

GULAM MOHAMMED, EDITOR, SEVA BHARATI (HINDI NEWS PAPER), JODHPUR (Raj.) 342001

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button