सैय्यद बरकत अली बाबा का उर्स कुल की रस्म के साथ सम्पन्न
- रोशनी वारसी ने मनमोहक कव्वालिया पेश की
जोधपुर। हजरत सैय्यद बरकत अली बाबा रह.अ. गाँव गंगाणी वाले का 31वां उर्स मुबारक कुल की रस्म के साथ सम्पन्न।
सदर सलीम खान रंगरेज ने बताया कि हिन्दू-मुस्लिम कौमी एकता की मिशाल हजरत सैय्यद बरकत अली बाबा रह. गंगाणी वालों का 31वां हर्षोल्लास के साथ कुल की रस्म की साथ सम्पन्न। उन्होंने बताया कि बुधवार रात्रि को मुम्बई मशहुर कव्वाला रोशनी बारसी मनमोहक कव्वालियां पेश कर लोगों को मनमोह लिया। वहीं पंगड़ी बंद कव्वाल आमीन साबरी ने भी बेहतरीन कव्वालियां पेश कर जायरिनों को महफिल खाने में बांधे रखा।
दरगाह कमेटी के कोषाध्यक्ष रविन्द्र चावरिया, सचिव मुन्नालाल मुन्दड़ा ने बताया कि बड़ी संख्या में अकीदतमंद महफिल में शरीक हुए। दरगाह कमेटी द्वारा मगरिब की नमाज के बाद आम लंगर का आयोजन किया गया जो रातभर चला। बाबा के उर्स मुबारक मौके पर जायरीन का सैलाब उमड़ पड़ा। वहीं उर्स के दौरान समाजसेवियों व गणमान्य नागरिकों को स्मृति चिन्ह व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। सुबह चार बजे दरगाह में अदा की गई कुल की रस्म में दरगाह कमेटी के सदर सलीम खान रंगरेज, चाँद मोहम्मद, रविन्द्र चाँवरिया, विक्रम हंस, राजकिरण गुंद, सुरेन्द्र तेजी, युसूफ अब्बासी, गुलाम मुस्तफा, राज कुमार कुमावत, मुन्नालाल मुन्दड़ा, बुन्दु भाई अब्बासी, नासिर हुसैन, दिवांशु सारस्वत, बाबू रंगरेज, पप्पू रंगरेज, करीम रंगरेज सहित कई गणमान्य नागरिक शरीक हुए। उर्स के दौरान सभी कार्यकर्ताओं अपने-अपने कार्यों को बेहतर अंजाम दिया।