चादर पेशकर देश में अमन व चैन भाईचारे की दुआएं माँगी
- फैजाने बिस्मिल वेलफेयर सोसायटी ने ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के दर पर चादर पेश की
जोधपुर। फैजाने बिस्मिल वेलफेयर सोसायटी जोधपुर की तरफ से सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर तिरंगे झंडे के साथ मखमली चादर पेशकर अकीदत के फूल पेश किए।
मोहम्मद अल्फूद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि उर्स के मुबारक मौके पर सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर तिरंगे झंडे के साथ मखमली चादर पेश की। जत्था दरगाह गेट के रास्ते से तिरंगे के साथ चादर लेकर दरगाह पहुंचा। सज्जादानशीन सूफी शाह मोइनुद्दीन जिलानी ने देश की तरक्की अमन भाईचारे के लिए दुआ की। इस अवसर पर मेहबूब आलम साहब, रुस्तम खां, निजामुद्दीन अब्बासी, मोहम्मद अल्फूदीन, गफूर खां, कासम अब्बासी, अब्दुल जब्बार ,आशिक हुसैन, नासिर कादरी, मोहम्मद रोशन कादरी, इस्माइल खां, हारुन, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद असलम, इमरान, मोहम्मद जाबिर, अब्दुल रहमान, मुबारक खां, रशीद खां, बबलू घोसी आदि मौजूद थे।
मोहम्मद अल्फूद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि उर्स के मुबारक मौके पर सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर तिरंगे झंडे के साथ मखमली चादर पेश की। जत्था दरगाह गेट के रास्ते से तिरंगे के साथ चादर लेकर दरगाह पहुंचा। सज्जादानशीन सूफी शाह मोइनुद्दीन जिलानी ने देश की तरक्की अमन भाईचारे के लिए दुआ की। इस अवसर पर मेहबूब आलम साहब, रुस्तम खां, निजामुद्दीन अब्बासी, मोहम्मद अल्फूदीन, गफूर खां, कासम अब्बासी, अब्दुल जब्बार ,आशिक हुसैन, नासिर कादरी, मोहम्मद रोशन कादरी, इस्माइल खां, हारुन, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद असलम, इमरान, मोहम्मद जाबिर, अब्दुल रहमान, मुबारक खां, रशीद खां, बबलू घोसी आदि मौजूद थे।