ऑटो टिपर हेल्पर्स को दी कचरे की जानकारी
जोधपुर। आगामी महीने में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की तैयारियों को लेकर शहर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाले ऑटो टिपर हेल्पर्स को गीला व सूखा कचरा पृथककरण की जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें विस्तार से कचरे के पृथककरण प्रक्रिया के बारे में बताया गया। नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर ने बताया कि अब नगर निगम के प्रत्येक क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा संग्रहण की टैक्सियां काम कर रही है। पहले हमारा प्रयास था कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाला ऑटो टिपर प्रत्येक घर तक पहुंचे और वहां से कचरा एकत्रित करें। अब इस दिशा में हम एक कदम आगे बढ़ाते हुए कचरा संग्रहण करने वाले टैक्सी चालकों व उनके सहयोगियों को कचरा पृथक्करण के बारे में जानकारी दे रहे है। नगर निगम आयुक्त दक्षिण डॉ.अमित यादव ने बताया कि कचरा संग्रहण करने वाले टैक्सियों पर कार्य करने वाले सहयोगियों को नगर निगम सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर प्रशिक्षित किया गया। कार्यशाला में यूएमसी की ओर से नेहा सिंह ने प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण में यूएमसी की नेहा सिंह ने उन्हें गीला सूखा कचरा प्रबंधन के बारे में में जानकारी दी। कार्यशाला में उन्हें बताया गया कि उन्हें प्रत्येक घर तक जाकर यह समझाइश करनी है कि हर घर में दो डस्टबिन रखी जाए। पहले में सूखा कचरा और दूसरे डस्टबिन में गीला कचरा डाले। यादव ने कहा कि यदि गीला- सूखा कचरा अलग अलग देंगे तो संचालकों को भी कचरा प्रबंधन में सुविधा होगी। कार्यशाला में ठोस कचरा प्रबंधन टीम के सभी सदस्य मौजूद थे।