प्रदर्शनी से किया जागरूक, कोविड-19 की शपथ ली
जोधपुर। क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो जोधपुर द्वारा राजकीय वरिष्ठ प्राथमिक विद्यालय कुड़ी भगतासनी के सहयोग से कोरोना वैक्सीन, जल-संरक्षण, स्वच्छ भारत पर जनजागरूकता कार्यक्रम व संगोष्ठी आयोजित की गई।
संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के मानाराम चौधरी ने बताया कि कोविड टीकाकरण के लिए सरकार ने प्रथमचरण में स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा हैं, धीरे-धीरे आमजन की बारी आएगी जब विद्यार्थी एवं युवाओं की बारी आए, तब आप भी अपना टीकाकरण अवश्य करवाए। साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों एवं युवाओं और विद्यार्थियों से ास्क लगाना, दो गज की दूरी रखना, नियमित रूप से अपने हाथो को धोना की पालना करने की अपील की।
क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो केआर सोनी ने कार्यक्रम में केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जल-संरक्षण, स्वच्छ भारत पर संक्षिप्त जानकारी दी। इसी अवसर पर विभाग द्वारा कोविड-19 टीकाकरण पर जारी प्रचार सामग्री वितरण कर विभाग द्वारा एक फ्लेक्स प्रदर्शनी एवं कोविड-19 की शपथ भी ली गई।