दुर्गम आदिवासी पहाडी क्षेत्रो में पशु चिकित्सा शिविर में 2350 पशुओ का हुआ उपचार
सिरोही (जयन्तिलाल दाणा)। दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन बरलुट निवासी पुखराज पी शाह, अम्बालाल पी शाह, फुलचंद भगवानजी परिवार द्वारा ग्राम बड़ावेरा एवं वेरा विलपुर में पीएफए व राजकीय पशु चिकित्सा पालडी एम के नेतृत्व में 2350 पशुओ का उपचार कर पशुपालको को लाभान्वित किया गया। शिविर प्रभारी डॉ. आवेस खान ने बताया कि इस शिविर में आदिवासी पशुपालकों के पशुओं का उपचार निशुल्क करने के साथ शिविर में आये सभी पशुपालकों को प्राथमिक उपचार एवं मिरनल मिक्सर वितरण किया गया। शिविर को सफल बनाने में पीएफए सचिव अमित दियोल एवं राजकीय पशु चिकित्सालय पालडी एम के पशुधन सहायक सुरेश कड़ेला, लोकेश मीणा, पशुधन परिसर दलपतसिंह एवं ओम श्री गजानंद सेवा समिति मंगल कुमार मीणा इत्यादि कार्यकर्ताओं ने दिनभर सेवा दी। शिविर आयोजित पुखराज पी शाह ने बताया कि हमारे परिवार द्वारा पिछले छः वर्ष से आदिवासी क्षैत्रो में पशुधन का समय पर उपचार करवाने के लिए निरंतर प्रतिवर्ष शिविर आयोजित करवाए जा रहे है।