नहर पर किसानों का धरना, किसान नहरों में पर्याप्त पानी को लेकर कर रहे आंदोलन
जैसलमेर । जैसलमेर के मोहनगढ़ से लगती इंदिरा गांधी नहर परियोजना अंतिम छोर जीरो आरडी पर सेकड़ो की संख्या में किसान नहरों में पर्याप्त पानी को लेकर आज दूसरे दिन भी आंदोलन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि जब तक नहरों में किसानों के हक का पूरा पानी नही मिलेगा तब तक किसानों द्वारा आंदोलन जारी रहेगा। आंदोलन को देखते हुए पुलिस प्रशासन सतर्क नजर आया। आंदोलन शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस जाब्ता तैनात रहा। किसान नेता साभान खान ने बताया कि नहरों में पानी की मांग को लेकर जीरो आरडी पर आंदोलन किया जा रहा है नहर विभाग ने किसानों को सात बारी पानी की देने की बात कही थी लेकिन किसानों को चार बारी पानी मिला है और नहरों में पानी आने से किसानों ने अपने खेतों में फसलों की बिजाई कर दी है। फसले अब बड़ी होने लगी है लेकिन फसलों में फल फुल लगने से पहले नहरों में पानी नही है। अगर किसानों को 8-10 दिनों में किसानों को पानी नही मिला तो किसानों की फसले बर्बाद हो जाएगा। वहीएडिशनल चीफ हरितलाल मीणा नहर विभाग IGNP ने कहा कि पंजाब में नहर डेमेज होने के कारण किसानों को पानी की समस्या आ रही है। उच्च अधिकारियों से बात करने पर बताया कि बीकानेर मंडल को पीने का पानी दिया जाएगा। बाकी सब पानी जैसलमेर के किसानों को तीन दिन बाद में 800 क्यूसेक पानी पानी दिया जाएगा।
हर बार की भांति इस बार भी धरना,नतीजा-आश्वासन
हालांकि इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अधिकारियों के अनुसार जैसलमेर के किसानों को जल देने की योजना है।वही किसान नेता अचलाराम का कहना है कि हर वर्ष यही होता है और हर बार किसान अपने सिंचाई के पानी के लिए जीरो आईडी पर धरना देते हैं,आंदोलन करते हैं। लेकिन आश्वासन के बाद अधिकारी पानी शुरू करते हैं तो कहीं ना कहीं अधिकारियों की मिलीभगत से किसानों को पानी नहीं मिल रहा। जिसको लेकर किसान खासे रोष में हैं तथा लगातार दो दिनों से जीरो आईडी पर धरने पर बैठे हैं और आंदोलन कर रहे हैं।