राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत आउटरीच चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजित
सिरोही।राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिरोही द्वारा में आउटरीच चिकित्सा शिविर का आयोजन रामदेव मन्दिर, दक्षिणी मेघवालवास सिरोही में किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि आयोजित चिकित्सा शिविर में 26 पुरुषों, 20 महिलाओं और 10 बच्चों सहित कुल 56 मरीजों की जाँच कर उपचार दिया गया। कैम्प में 17 मरीजों की ब्लड-शूगर और 5 मरीजों के हीमोग्लोबिन की जाँच की गई। शिविर में 2 गर्भवती महिलाओं व 02 बच्चों का टीकाकरण किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। शिविर में डॉ. ईशा यादव ने मरीजों के स्वास्थ्य की जाँच की। जन स्वास्थ्य प्रबन्धक दिलावर खाँ ने बताया कि शिविर में 56 मरीजों की जाँच कर उपचार किया गया। इस दौरान शिविर में आने वाले रोगियों और उनके परिजनों को कोरोना वायरस, स्वाईन फ्लू सहित अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। इस दौरान कैम्प में लैब टेक्नीशियन राजेश कुमार, विनोद कुमार एएनएम निक्कत परवीन, हेमलता, सरोज, कल्पना व आशा सहयोगिनी फूल बानु, कार्यकर्ता बबली बरार, तारा देवी ने सेवाएं दीं।