26 पौधे लगाकर जोधाणा मुस्लिम जागरुक मंच ने मनाया स्थापना दिवस
जोधपुर। जोधाणा जागरुक मंच के अध्यक्ष इमरान कुरैशी और शकील अहमद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि मंच के संस्थापक साजिद खान के दिशा-निर्देश पर मंच के कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस मनाया।
स्थापना दिवस के मौके पर तकिया चांदशाह दरगाह पर 21 फूल वाले पौधे और 5 छायादार पेड़ सिवांची गेट कब्रिस्तान में लगाये और मुबारकबाद देकर एवं मिठाई खिलाकर स्थापना दिवस को बहुत ही सादगी के साथ मनाया।
शकील अहमद ने बताया कि कब्रिस्तान में पेड़ पौधे होने के कारण ये हरियाली का हब है। ये क्षेत्र शहर के बीच में होने के कारण आमजन के लिये ऑक्सीजन प्लांट के रूप में काम आता है। जोधाणा मंच द्वारा समय-समय पर पौधारोपण का ये अभियान चलाया जाता रहता है।
मंच के संस्थापक साजिद खान ने कहा कि जोधाणा जागरुक मंच के स्थापना दिवस को एक सप्ताह तक मनाया जाएगा। जिसमें चैथे चरण का सफाई अभियान चलो कब्रिस्तान सिवांची गेट क्षेत्र में होगा।
मीडिया प्रभारी हैदर अली ने बताया कि स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले विभिन्न आयोजन के मौके पर मौलाना साजिद हुसैन रिजवी, मौलाना जावेद कादरी, नसीम अली, मोहम्मद उस्मान, मोहम्मद आसिफ नूरी, ,ताजदार अब्बासी, जमाल खान, मोहम्मद हमीम, वसीम आफरीदी, एडवोकेट अब्दुल खालिद, मोहम्मद इकबाल, शेर मोहम्मद, यासीन, इमरान कुरैशी, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद आरिफ, फजलुर्रहमान मोहम्मद साजिद, बादशाह खान, रेहान खान आदि समाजसेवक एवं मंच सदस्य उपस्थित थे।