सोशल मीडिया संबंधित मामलों पर कार्यवाही की मांग
सिरोही। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टॉक को ज्ञापन देकर सोशल मीडिया से संबंधित मामलों में पुलिस द्वारा केवल जांच करने एवं मुकदमा दर्ज नहीं करने पर ऐतराज जताते हुए ऐसे मामलों में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग की। गहलोत ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि जिले में असामाजिक तत्वों द्वारा ईमानदार छवि वाले अधिकारियों कर्मचारियों को सोशल मीडिया पर बदनाम करने के लिए भ्रामक मैसेज, वीडियो आदि अपलोड कर दबाव बनाया जाता है, जिसकी शिकायत पर पुलिस द्वारा केवल जांच कर इतिश्री कर दी जाती है। जांच में साबित होने पर भी मुकदमा दर्ज नहीं किया जाता है, जिससे ईमानदार अधिकारियों कर्मचारियों को हतोत्साहित होना पड़ता है। गहलोत ने पुलिस अधीक्षक से मांग की कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कडी कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक कार्रवाई का संगठन को आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में जिलामंत्री इनामुल हक कुरैशी, इंदरमल खंडेलवाल, भीखाराम कोली उपस्थित थे।