शिक्षक वैज्ञानिक सोच से विद्याथियों को संपन्न बनाए: लोढा

सिरोही। विधायक संयम लोढा ने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को वैज्ञानिक सोच से संपन्न बनाए। उन्होंने कहा कि शिक्षा दिमाग में फंसा हुआ अंधविश्वास नहीं निकाल पाए उसकी सार्थकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि बच्चों की समझ वैज्ञानिक होनी चाहिए। लोढा यहां राजकीय माध्यमिक विद्यालय भाटकडा में नवनिर्मित भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन के अंधकार को खत्म करती है। समाज में जितने भी बदलाव आए है वो शिक्षा के जरिए ही आए है। मनुष्य ने इस दिशा में सतत प्रयत्न किए है। शिक्षा ही छात्र को मनुष्य बनाती है, उसमें संवेदना पैदा करती है और संवेदनशील इंसान ही समाज कोे बेहतर परिणाम दे सकता है। लोढा ने कहा कि आगे बढ़ने के लिए अब भी महिलाओं के प्रति नजरिया प्रगतिशील रखने की जरूरत है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार घुंधट के खिलाफ अभियान चला रहे है। समाज की आद्यशक्ति को हर क्षेत्र में काम करने का आगे बढ़ने को अवसर मिलना चाहिए। उन्होंने भामाशाह लालाराम पुनमाजी परिवार को धन्यवाद दिया व उनके पुत्र दलाराम माली मद्रास में व्यवसाय करते है, लेकिन इस क्षेत्र में शिक्षा व चिकित्सा क्षेत्र में सुविधा बढ़ाने के लिए आर्थिक सहयोग कर रहे है। विधायक लोढा ने स्थानीय संस्था प्रधान व एसडीएमसी सदस्यों के आग्रह पर विद्यालय को अगले सत्र में सीनियर हायर सैकंडरी करने व दो कमरों के फर्नीचर के लिए 100 स्टुल व 100 टेबल अपने विधायक फंड से देने की घोषणा की।
इनकी रही उपस्थिति
कार्यक्रम में सभापति महेन्द्र मेवाडा, समाजसेवी रघुनाथभाई माली, उपसभापति जितेन्द्र सिंघी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष हेमलता शर्मा, सिरोही नगर कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र ऐरन, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष किशोर पुरोहित, कांग्रेस ओबीसी प्रदेश सचिव प्रकाश प्रजापति, सहवृत सदस्य धनराज माली, व कांतिलाल खत्री, पार्षद गोविन्द माली, सुरेश सगरवंशी, अनिल चौहान, विक्रम, गोपीलाल, ईश्वरसिंह डाबी, ज्योति तोलानी, सीतादेवी राणा, तेजाराम, वीसाराम मेघवाल, पिंकी रावल, नेनाराम माली, तरूण राठौड, वसीम जय हिंद, तलसाराम, किशोर पुरोहित, राहुल माली, बाबुखान, राजेन्द्र माली, दशरथ नरूका, देवराज टांक, जावेद खान, प्रवीण निम्बोडा, धनपतसिंह, शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी अमरसिंह, गंगा कलावंत, जसवंतसिंह, हीरालाल माली, भबुतारामजी, विपिन डाबी, हीरा खत्री, जगदीशसिंह आढा, जयप्रकाश रावल, आनंदराज आर्य, सुंदर माली, भूपतभाई देसाई, सुरेन्द्रसिंह सांखला, एसडीएमसी सदस्य शंकरलाल माली, बाबुलाल माली, मोहन माली, घनश्याम आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे।
इस समाचार का फोटो नंबर 1 भेजा है।

Show More

Gulam Mohammed

(EDITOR SEVA BHARATI NEWS) ==> Seva Bharti News Paper Approved Journalist, Directorate of Information and Public Relations, Rajasthan, Jaipur (Raj.), Mobile 7014161119 More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button