झाडोली में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
सिरोही। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा झाडोली गांव में स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में स्वच्छ भारत अभियान पर संगोष्ठी, प्रदर्शनी, शपथ एवं भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभारी अधिकारी फूलचंद गहलोत ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत सार्वजनिक स्थानों एवं अपने मोहल्लों की समय समय पर साफ सफाई रखने की अपील करते हुए बताया कि जहां स्वच्छता है, वहां ईश्वर का वास रहता है। गहलोत ने कोविड19 उचित व्यवहार एवं टीकाकरण के बारे में भी जानकारी दी। विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत अभियान, जल संरक्षण इत्यादि विषय पर भाषण के माध्यम से अपने विचार रखें एवं विभाग द्वारा विजेताओं को सम्मानित किया गया। व्याख्याता जितेंद्र रावल, मुबारक हुसैन ने भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक रहते हुए स्वच्छ भारत अभियान पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के दौरान व्याख्याता योगेश सुरेडिया व अन्य स्टाफ उपस्थित थे।