केंद्र सरकार की मजदूरों संबंधी नीतियों के खिलाफ निकाली रैली
रेलकर्मियों ने पुरानी पेंशन योजना पुन: लागू करने की मांग की
जोधपुर । नाॅर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलाॅइज यूनियन की लोको रनिंग शाखा की ओर से शनिवार को सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ रैली निकाली। रेलवे स्टेशन होते हुए यूनियन कार्यालय में आकर सभा में तब्दील हो गई। मंडल सचिव मनोज कुमार परिहार ने कहा कि कोरोना काल में भी रेल कर्मचारियों द्वारा रात-दिन कठोर परिश्रम करने के बाद भी सरकार द्वारा कर्मचारियों की सुविधाओं पर रोक लगाते हुए उनका महंगाई भत्ता, रात्रि भत्ता व यात्रा भत्ता रोका जा रहा है। उन्होंने कहा कि नई पेंशन योजना समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना लागू करनी चाहिए। इधर, जोधपुर कार्यशाला के शाखा सचिव राणापूर्ण चंद्रदीप सिंह के नेतृत्व में रेल कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर निजीकरण से बचाने, पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग की।