कैरेज व वैगन डिपो के बाहर किया प्रदर्शन
जोधपुर। ऑल इण्डिया रेलवे मैन्स फैडरेशन के आह्वान पर केन्द्र सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ मनाए जा रहे विरोध पखवाड़े के तहत नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन द्वारा कैरेज तथा वेगन डिपो के बाहर आम सभा का आयोजन किया गया। उन्होंने केन्द्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के प्रति आक्रोश प्रकट किया तथा कैरेज तथा वेगन डिपों में प्रत्येक कर्मचारी से व्यक्तिगत सम्पर्क कर सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जागरूक करते हुए विरोध सभा में ज्यादा से ज्यादा तादाद में शामिल होने का अनुरोध किया। मण्डल सचिव मनोज कुमार परिहार ने बताया कोरोनाकाल में भी रेल कर्मचारियों द्वारा रात-दिन कठोर परिश्रम करने के बाद भी सरकार द्वारा कर्मचारियों की सुविधाओं पर रोक लगाते हुए उनका महंगाई भत्ता, रात्रि भत्ता व यात्रा भत्ता रोका जा रहा है जिसका संगठन भरपूर विरोध करता है और नई पेन्शन योजना समाप्त कर शीघ्र पुरानी पेन्शन योजना लागू करने की मांग करता है।
सभा को सुनील टाक, बजरंग सिंह राठौड़, दीपक सक्सेना, लक्ष्मण जावल, हंसराज मीणा, सोहनलाल, राजूराम सिंगोदिया ने सम्बोधित किया तथा भविष्य में कर्मचारियों को एकजुट होकर सरकार के विरोध प्रदर्शनों में शामिल होने का सन्देश दिया। सभा का संचालन परमानन्द गुर्जर द्वारा किया गया।
मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास ने बताया कि केन्द्र सरकार की कर्मचारियों के विरोध में मनाये जा रहे पखवाडे में कर्मचारियों को एकजूट होकर ज्यादा से ज्यादा संघर्ष में शामिल होने का आव्हान किया जिससे यूनियन शक्तिशाली होकर सरकार को अपनी मांगो को मनवाने के लिए मजबूर कर सके। अन्य आने वाले समय में रेल बहुत महंगी हो जायेगी जिससे उपभोक्ताओं पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
इस कार्यक्रम में मदनलाल बैरवा, अशोक सिंह मेडतिया, माधव सिंह, जगदीश प्रसाद, जयप्रकाश, पप्पूलाल, लितिन कुमार, कालूराम, अमित माथुर, रणजीत सिंह, ओमप्रकाश पाण्डेय, महेन्द्र धारू, नरपत परिहार, बिरधीचन्द, धर्मेन्द्र कुमार, छोटूराम, सुरेन्द्र कुमार, विक्रम जुरिया, हिम्मत सिंह, महबूब खां, गणपत, अन्सार अहमद आदि ने मास्क व सोशियल डिस्टेन्स के साथ भाग लिया।