प्रदेशाध्यक्ष डिंगार ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा
सिरोही। राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. उदयसिंह डिंगार ने पिंडवाडा तहसील क्षेत्र में दौरा कर कार्मिकों की समस्याएं सुनी, समग्र शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता मदन गवारिया ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष डॉ डिंगार ने वीरवाड़ा, झाड़ोली, सादलवा, कोजरा, लोटाणा, बनास आदि गांवों का दौरा किया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की जिला मंत्री वर्षा सुआरा के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष डॉ. डिंगार का स्वागत कर अपनी समस्याएं रखीं। इस दौरान पूर्व जिला प्रमुख चंदन सिंह देवड़ा को भी उनकी समस्याओं का ज्ञापन सौंपा गया। इसी प्रकार कुककम हेल्पर्स संघ की जिलाध्यक्ष रेखा रावल के नेतृत्व में कुककम हेल्पर्स ने भी मांग पत्र दिया। प्रदेशाध्यक्ष डॉ. डिंगार ने आश्वस्त किया कि शिक्षकों के साथ ही समस्त कार्मिकों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।