नगर परिषद टीम ने वितरित किए मास्क
सेवा भारती समाचार।
सिरोही। नगर परिषद टीम द्वारा नो मास्क नो एंट्री जन आंदोलन के तहत शहर में मास्क वितरण किया गया। आयुक्त महेन्द्रसिंह चौधरी ने कोरोना जागरुकता अभियान के तहत बताया कि शहर में बस स्टेंड, भाटकडा सर्किल आदि स्थानांे पर 200 मास्क वितरण कर कोरोना जागरुकता स्टीकर चस्पा किए। बिना मास्क घूम रहे लोगों से मास्क लगाने के लिए आग्रह कर मास्क लगाने को जागरुक किया। जिला परियोजना प्रबधंक हनुमान शर्मा ने बताया कि बिना मास्क पाए जाने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा। कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबधंक ओमसिंह राजपुरोहित, सफाई निरीक्षक प्रवीण माली, सीओ हरीश गोस्वामी, सफाई कार्मिक मदन मीणा, रवि, मोतीलाल, शैतानसिंह, प्रमोद वाघेला, तरुण कुमार, ललित उपस्थित थे।