गुरु कृपा मानसिक विमंदित गृह को अलमारी भेंट की
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर गरिमा की ओर से आंगणवा स्थित गुरु कृपा मानसिक विमांदित आवसीय विद्यालय में ऑफिस व अन्य कार्यो के उपयोग के लिए दो अलमारी भेंट की। क्लब की अध्यक्ष निमीशा भंडारी व सचिव क्रिपल धारीवाल ने बताया कि केन्द्र के मैनेजर जगदीश ने संस्थान में महत्वपूर्ण फाइलों के रख रखाव व सुरक्षा के लिहाज से अलमारी की आवश्यकता जताई थी। इस पर क्लब की प्रेरणा से दिलीप सोनी ने अलमारी मुहैया कराई। साथ ही रीटा स्वामी व राफत खान ने भी सहयोग दिया।