जिला निर्वाचन अधिकारी अंश दीप की अध्यक्षता में उनके कक्ष में मंगलवार को बैठक आहुत की गई
सेवा भारती समाचार।
पाली। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव के संबंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी अंश दीप की अध्यक्षता में उनके कक्ष में मंगलवार को बैठक आहुत की गई।
बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को पंचायत आम चुनाव के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी देते हुए उनसे अपेक्षित सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने प्रतिनिधियों को चुनाव कार्यक्रम, मतदाता सूची, कोविड़-19 की चुनाव के दौरान गाईड लाईन की पालना, मतदान एवं मतगणना व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय सभी काॅलम को स्पष्ट रूप से उम्मीदवार द्वारा भरा जावें कोई भी काॅलम खाली नहीं छोडें चैकलिस्ट के आधार पर मिलान कर फार्म भरा जाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी की नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने एवं नाम वापस लेने पर उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड़ 19 की परिस्थितियों को देखते हुए चुनाव प्रक्रिया के दौरान मास्क पहनने एवं सोशियल डिस्टेंसिंग की पालना आवश्यक है। उन्होंने विधानसभा निर्वाचक नामावली में संशोधन के लिए चलाए जा रहे संक्षिप्त पुनःरीक्षण कार्यक्रम के बारे में भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनःरीक्षण कार्यक्रम के तहत 20 नवम्बर को एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रकाशन, 20 नवम्बर से 21 दिसम्बर तक दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि, 28 नवम्बर से 05 दिसम्बर तक मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन करना एवं सत्यापन करना, 29 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक राजनितिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त करने की विशेष अतिथियां, 11 जनवरी 2021 तक दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। पूरक की तैयारी एंव मु्रदण 15 जनवरी 2021 तक तथा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 18 जनवरी 2021 है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्रसिंह चौधरी ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को चुनाव के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 192 पंचायत समिति निर्वाचन के लिए 1843 मतदान केन्द्र बनाएं गए है। उन्होंने बताया कि चार चरण में होने वाले चुनाव का प्रथम चरण 23 नवम्बर, द्वितीय 27 नवम्बर, तृतीय एक दिसम्बर तथा चतुर्थ चरण 5 दिसम्बर को होगा। मतदान केन्द्रों का चयन हो गया है जिसकी सूची आप को दे दी गई है। कोविड़ 19 को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार गाईडलाईन की पालना अनिवार्य रूप से होनी आवश्यक है। राजनैतिक दलों के द्वारा मतदान के समय अपने पाॅलिंग एजेण्ट की नियुक्ति की सूची उपलब्ध करवाने के साथ ही उन्हें मतदान प्रक्रिया में सहयोग करते हुए आवश्यक दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने होंगे। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार का नामांकन खारिज न हो इसके लिए प्रत्येक काॅलम को पढकर उसको भरा जाए एवं आवश्यक दस्तावेज संलग्न किए जाएं ताकि अनावश्यक रूप से कोई भी आवेदन खारिज न हो। इसके लिए नाम निर्देश पत्र के साथ ही चैकलिस्ट भी उपलब्ध करवाई जा रही है। इस मौके पर कांग्रेस के मांगुसिंह दुदावत, रफीक चौहान, सुरेन्द्र जैन, रामकृष्ण एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।