रेलकर्मियों को दी कोविड संबंधी जानकारी
सेवा भारती समाचार।
जोधपुर। जोधपुर मण्डल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय के निर्देशानुसार रेलकर्मियों को कोविड संबंधी व्यवहार तथा भ्रान्तियों के बारे में रेलवे चिकित्सा दल ने जागरुक किया।
जोधपुर रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पेरुमल यूके, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मनोजकुमार देव ने रेलवे अस्पताल के चिकित्सकों की एक टीम गठित की। मेडिकल टीम की ओर से रेलकर्मियों को उनके कार्यस्थल पर ही कोविड 19 संबंधी सचेत करने के लिए अभियान चलाया गया। मेडिकल टीम ने मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय, डीजल शेड भगत की कोठी, कैरिज व वैगन डिपो तथा रेलवे वर्कशाप में रेलकर्मियों को कोविड संबंधी व्यवहार तथा भ्रान्तियों के बारे में जानकारी दी। मेडिकल टीम ने मास्क को ढंग से लगाने, हाथ धोने का तरीका, परस्पर दूरी बनाने के लिए ध्यान रखने संबंधी जानकारी दी। रेलकर्मियों को व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखने के लिए अपनाए जाने वाले तरीकों की जानकारी भी दी। अभियान में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए खानपान में शामिल की जाने वाली खाद्य सामग्री व दिनचर्या में अपनाए जाने वाले तरीकों की भी जानकारी दी।