एमडीएम अस्पताल में इंदिरा रसोई का उद्घाटन
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। शहर विधानसभा क्षेत्र स्थित मथुरादास माथुर अस्पताल में राज्य सरकार द्वारा कोई भूखा ना सोए के संकल्प को साकार करने की दिशा में नगर निगम जोधपुर द्वारा इंदिरा रसोई योजना का विधायक मनीषा पंवार ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उद्घाटन किया। वहीं नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व सिंह तोमर द्वारा इंदिरा रसोई योजना की फीता काटकर शुरुआत की गई। नगर नगर आयुक्त रोहिताश्व सिंह तोमर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशन में नगर निगम एवं चिकित्सालय प्रशासन के प्रयासों से जोधपुर संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय मथुरादास माथुर अस्पताल मेें जोधपुर की सबसे अच्छी रसोई खोली गई है, जिसमें मरिजों एवं उनके परिजनो, विद्यार्थियों व चिकित्सालय के स्टाफ को सुलभ, पोष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध होगा। विधायक पंवार ने व्हाट्सएप विडियो कॉलिंग के माध्यम से वरिष्ठजनों से संवाद स्थापित किया। रसोई संचालन समिति श्रीकृष्णा विकास समिति के कोषाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह शेखावत ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर नगर निगम जोधपुर के अधिशाषी अभियंता सुधीर माथुर, रामेश्वर गुर्जर, लियाकत अली रंगरेज, मेडिकल रिलीफ सोसायटी माथुरदास माथुर चिकित्सालय के जनप्रतिनिधि ललित सुराणा, भंवर लाल सियोल, दौलतसिंह सांखला, विजेन्द्र सिंह सोलंकी, जगदीश चन्द्र, रूपेश सिंह, अजय सिंह पंवार, जितेन्द्र सिंह शेखावत एवं लक्ष्मण प्रजापत एवं चिकित्सालय प्रशासन उपस्थित रहें।