शिविर में छह हजार लोग हुए लाभांवित
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जिला जोधपुर द्वारा जोधपुर में तीन दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। हाउसिंग बोर्ड में अनेक स्थानों अशोक उद्यान, मीरा पार्क, गणेश पार्क, महावीर पुरम तथा भट्टी की बावड़ी एलआईसी, यूको बैंक, एसबीआई बैंक चौपासनी डिस्पेंसरी में तीन दिवसीय निशुल्क आयुर्वेदिक काढ़ा का शिविर लगवाया गया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष कवीन्द्र माथुर ने बताया कि सरकारी नियमो के अंतर्गत हुए इस कार्यक्रम में उनकी सहयोगी संस्था यश सेवा भारती तथा भारत विकास परिषद,जोधपुर मुख्य शाखा तथा जन जागरूक मंच के सहयोग से किया। यश सेवा भारती की डॉ ज्योति प्रताप श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना काल मे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए यह काढ़ा 32 जड़ीबूटियों के योग से बनाया जाता है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बृजेश नेपालिया संयोजन में हुए इस कार्यक्रम में करीब 6000 लोगो ने इस सेवा का लाभ लिया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर आधारित एक चित्रकला एव लेखन प्रतियोगिता भी रखी गयी जिसमे लेखन में जूनियर वर्ग से मुद्रिका,आदित्य,कृतिक क्रमश: प्रथम द्वितीय तृतीय रहे इसी तरह सीनियर वर्ग से वंदना, दीपा, मनीषा विजेता रहे। चित्रकला जूनियर वर्ग से दिशा, उदित, तह श्लोक एंव सीनियर वर्ग से सूचित, पूर्णिमा तथा कल्पी अभिनव विजेता रहे। महेश चंद्र माथुर को लेखन में विशिष्ठ सम्मान प्रदान किया गया। महामंत्री मनोज सोनू ने बताया कि आम जन की सामान्य जानकारी बढ़ाने हेतु तो ऑनलाइन कार्यक्रम भी रखे गए योग गुरु मुक्ता माथुर द्वारा दैनिक जीवन मे योग का महत्व तथा डॉ ज्योति श्रीवास्तव द्वारा कोरोना काल मे आहार पर व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम में समाज के गणमान्य अतिथि आईडीबीआई सहायक महाप्रबंधक दिलीप माथुर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर,कायस्थ जनरल सभा के अध्यक्ष नरेश माथुर,अभाकाम की महिला जिला उपाध्यक्ष डॉ मीता माथुर, रश्मि माथुर, भारत विकास परिषद के सचिव सुरेश भूतड़ा, राजेन्द्र माथुर, अजय माथुर ,विक्रम माथुर, आनंदी लाल माथुर चंद्रशेखर पुरोहित ने पुष्पांजलि कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यकारिणी के आनंद राज, विकास, अजय, अक्षय, विकास, हितेंद्र, राजीव सकसेना, राजीव भटनागर ने अपना पूर्ण योगदान दिया।