लाॅकडाउन में 150 दिन तक लाइव चली भोमिया बाबा की भक्ति

  • देश-विदेश के विख्यात कलाकारों ने दी प्रस्तुतियां

कोलकाता। जैन श्वेताम्बर सोसाइटी- मधुवन द्वारा  ‘भोमिया बाबा की भक्ति’   फेसबुक लाइव भक्ति का आयोजन 27 अप्रैल 2020 शाम 7ः30 बजे से प्रारम्भ की गयी, जिसमे जिनशासन वंदना के साथ साथ जैन महातीर्थ सम्मेतशिखर पहाड़ के अधिष्ठायक देव श्री भोमिया जी महाराज के भजनों के द्वारा  भक्ति की धारा में भक्तों को जोड़ना प्रारम्भ हुआ। भक्ति धीरे धीरे गतिमान होते हुवे लगातार 150वीं भक्ति 23 सितम्बर 2020 को आयोजित की गई।
जैन श्वेताम्बर सोसाइटी- मधुवन  के अध्यक्ष कमलसिंह रामपुरिया ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य विश्व-व्यापी महामारी कोरोना से समाज में व्याप्त तनाव को भक्ति की राह पर मोड़कर आत्मबल बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मुहिम का आगाज करना था । और उसका सुफल भी देखने को मिलने लगा, भक्तों में जहां मानसिक अवसाद का शमन हुआ, वहीं पुनः आत्मबल का सृजन भी प्रारम्भ हुआ । भक्त गण उत्साह पूर्वक शाम 7ः30 बजे का इंतजार करने लगे। हजारों  की संख्या में फोन कॉल, व्हाट्सएप्प ,मैसेज आने लगे की आपने हमे इस मानसिक अवसाद से मुक्ति दिलाने का जो प्रयास प्रारंम्भ किया है, उसके लिये आपकी तहेदिल से अनुमोदना। जब हमने इस भक्ति की श्रृंखला का शुभारंभ किया तो हमारे मन मैं समाज के लोगों को उपकृत करने का ही बस भाव था, और शायद हम इसमें किसी हद तक सफल भी हो पाये, काफी सामाजिक जन आज भक्ति में जुड़ते है , तो एक दूसरे का अभिवादन करते है, जबकि वो एक दूसरे को शायद जानते भी नही, और यही तो हमारा प्रयास था की जहां इस विश्वव्यापी बीमारी के भय से लोगों का उद्धार हो वहीं सामाजिक समरसता, आपसी सौहार्द भी बढ़ता चले। आज भारत से ही नही इस कार्यक्रम में विश्व से बहुत लोग जुड़ते है, और भक्ति रस का पान करते है, बाबा भोमिया से जैन श्वेताम्बर सोसाइटी – मधुवन यही प्रार्थना करता है, की हे बाबा ये सद्भाव सदैव नई ऊंचाइयों को वरण करते हुवे, समाज को प्रेरित करे, समाज अपनी गरिमा को और बढ़ाये, जैन ध्वज सदा सर्वदा अपनी उज्ज्वलता के साथ नीलगगन की नित नयी ऊंचाइयों को छू पाये ।
जैन श्वेताम्बर सोसाइटी- मधुवन के ट्रस्टी अजय बोथरा ने बताया कि जब इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तब हमें नही मालूम था कि हम कितने दिन तक इस आयोजन को आयोजित कर पायेंगे, पर भक्तों के उत्साह और भागीदारी से ये कार्यक्रम नित नई मंजिल की तरफ बढ़ता चला गया, आज भी हमें नही मालूम कि हम कहाँ तक चलेंगे, पर इतना पता है, जब तक बाबा भोमिया की कृपा बरसेगी, भक्तों का उत्साह और भागीदारी मैं निरन्तरता बनी रहेगी, तब तक हम न रुकेंगे, न थकेंगे, बस चलते ही जायेंगे, हम भक्ति का सागर आप तक नही पहुंचा पायेंगे , पर विश्वास कीजिये चंद बूंदों से आपके भक्ति के स्वरों में मिठास जरूर लायेंगे ।
इस कार्यक्रम के आयोजन में कई नामी कलाकारों ने जहां अपनी प्रस्तुतियों से भक्तों का मन मोह लिया, वहीं कई अनाम कलाकरों ने भी भक्ति की अद्धभुत अलख जगा कर सबके दिलों में अपनी जगह बनायी। श्री सम्मेत शिखर महातीर्थ की पावनधरा जैन श्वेताम्बर सोसायटी, मधुबन द्वारा भोमिया बाबा की 150वीं लाइव भक्ति के उपलक्ष में सप्त दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत धार्मिक चित्र प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, भोमिया बाबा विडियो गीत प्रतियोगिता, गहूंली प्रतियोगिता, ग्रीटिंग कार्ड प्रतियोगिता, दीपकध्दीया प्रतियोगिता व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका सफल संयोजन प्रकाश बैद द्वारा किया गया। विजया बोथरा, श्वेता चैरड़िया, प्रेम गुलगुलिया, सुधा लुणिया, बिन्दु मेहता बेंगकाॅक, प्रणिता सेठिया, रायपुर, निकेताशाह नड़ियाद का अनुमोदनीय सहयोग रहा।
जैन श्वेताम्बर सोसाइटी- मधुवन के अध्यक्ष कमल सिंह रामपुरिया,ट्रस्टी अजय बोथरा,कार्यक्रम के सहयोगी प्रकाश बैद, अंकित जी चैरड़िया, मोहित बोथरा , आशीष लुंकड़, पुनम् दफ्तरी,नरेंद्र पटवारी,योगेश दुगड़, अपूर्व बोथरा,आशीष कोचर, दीपक बेंगानी, उज्वल रत्ना, विक्की सिंह, गिरधारी सिंह, निलकांत माहतो , भोमिया बाबा भक्त मण्डल (रायपुर), स्वेतांक, नवकार क्रेशन ( निलेश जी जैन) , उर्मि संघवी, सुनील झावेरी, डॉली झावेरी एवं अन्य सभी मिल कर सभी कलाकारों, का सभी भक्तों का, जाने एवं अनजाने सहयोगियों को  बड़े ही हर्षित मन से अपना साधुवाद प्रेषित करते हुए उन सबकी अनुमोदना एवं आभार व्यक्त किया गया।

Show More

Gulam Mohammed

(EDITOR SEVA BHARATI NEWS) ==> Seva Bharti News Paper Approved Journalist, Directorate of Information and Public Relations, Rajasthan, Jaipur (Raj.), Mobile 7014161119 More »

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button