राजूराम बनें एसोसिएट एनसीसी अधिकारी
- चेन्नई में प्री कमीशन कोर्स पूरा करने पर मिली ये उपलब्धि
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। 4राज एयर स्कवाॅड्रन एनसीसी के अधीन संचालित कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद मुस्लिम सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के एनसीसी केयर टेकर राजूराम बामणिया ने ताम्ब्रम चेन्नई स्थित वायु सेना स्टेशन में आयोजित ‘प्री कमीशन कोर्स‘ को पूरा किया और वे ‘एसोसिएट एनसीसी अधिकारी‘ बने।
स्कूल के प्राचार्य इंतिखाब आलम ने बताया कि 55 दिवसीय प्री कमीशन कोर्स के अन्तर्गत आयोजित पासिंग आउट परेड में ताम्ब्रम वायु सेना स्टेशन के एयर आॅफिसर कमान्डिंग (एओसी) एयर कोमोडोर मानसिंह अवाना ने ‘पी केप‘ पहनाकर राजूराम को कमीशन प्रदान किया।
इस अवसर पर 4राज एयर स्कवाॅड्रन एनसीसी जोधपुर के कमान अधिकारी विंग कमान्डर निशान्त शर्मा, मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष पद् अख्तरूल वासे, रजिस्ट्रार अनवर अली खान, मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मोहम्मद अली चुन्दडीगर, सीईओ मोहम्मद अतीक, महासचिव निसार अहमद खिलजी, कोषाध्यक्ष अताउर्रहमान कुरैशी, प्राचार्य इंतिखाब आलम सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ ने राजूराम बामणिया को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।