इंडियन बैंक को ऑटोमेटिक मशीनें भेंट की
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। बालाजी हेल्प लाइन सर्व धर्म समभाव समिति ने इंडियन बैंक की कुड़ी भगतासनी केके कॉलोनी शाखा में फुल्ली ऑटोमेटिक इलेक्ट्रॉनिक सेनेटाइजर इलेक्ट्रॉनिक मशीने भेंट की। इस अवसर पर शाखा प्रबन्धक भंवरलाल चौधरी का कोराना योद्धा का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान किया। समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. गोपाल लाल दवे ने बताया कि विभिन्न सरकारी कार्यालयों, स्कूलों व मन्दिरों में अब तक 21 फुल्ली ऑटोमेटिक इलेक्ट्रॉनिक सेनेटाइजर मशीन भेंट की गई है वहीं कोराना काल में 552 कोराना योद्धाओं का सम्मान बालाजी हेल्प लाइन सर्व धर्म समभाव समिति के जिलाध्यक्ष जोधपुर शहर, ग्रामीण क्षेत्र, पाली, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, दिल्ली, मद्रास, आउट ऑफ इंडिया दुबई व अमेरिका द्वारा किया गया। वहीं बालाजी हेल्प लाइन द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांगरिया फांटा जोधपुर को गोद लिया गया जिसमें दो लाख की 200 टर्बो मिट्टी भर्ती डालने का काम लिया। स्थानीय भामाशाहों के सहयोग से करीब 50 टर्बोे भर्ती मिट्टी डलवाई जा चुकी है।
सम्मान समारोह में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष हनुमान शर्मा, सचिव नीता ओझा, पूजिता दवे, जोधपुर शहरअध्यक्ष मगराज कच्छावाहा, जोधपुर ग्रामीण अध्यक्ष बबलु राव, पाली जिलाध्यक्ष राजेश चौधरी, जवरूदीन सहित बैंक के राकेश, रेखा टाक, करण सिंह सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।