जेआईए के जैन अध्यक्ष व लोहिया सचिव बने
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। राजस्थान के प्रमुख औद्योगिक संगठन जोधपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (जेआईए) के 2020-22 के चुनाव गुरुवार को शांतिपूर्वक निर्विरोध हुए। नरेन्द्र कुमार जैन को अध्यक्ष, अमित मेहता को उपाध्यक्ष, ओमप्रकाश लोहिया को सचिव, अनुराग लोहिया को सहसचिव व सोनू भार्गव को कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। चुनाव अधिकारी एसएन भार्गव ने बताया कि एसोसिएशन के 5 पदाधिकारियों व 14 कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव के लिए मंगलवार, 15 सितम्बर को नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन अध्यक्ष पद के लिए दो और उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव व कोषाध्यक्ष पद के लिए एक-एक उम्मीदवार का नामांकन तथा 14 कार्यकारिणी सदस्यों के चुनाव के लिए 15 उम्मीदवारों के नामांकन प्राप्त हुए। गुरुवार को नामांकन वापस लेने के अंतिम दिन अध्यक्ष पद प्रत्याशी विकास सुराणा और कार्यकारिणी सदस्य पद प्रत्याशी गौतम चन्द सालेचा द्वारा नामांकन वापस लिए जाने के बाद चुनाव प्रक्रिया पूर्ण हुई।
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अंकुर अग्रवाल, अरूण जैसलमेरिया, अरविंद कालानी, भरत दिनेश, बृज मोहन पुरोहित, चंद्रशेखर मंत्री, जसराज बोथरा, मयूर माहेश्वरी, राहुल धूत, रामकिशोर बिश्नोई, सरदारा राम सुथार, विकास सुराणा, विनोद आचार्य व योगेश बिड़ला को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।