सडक़ों पर उतरे किसान, प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। अखिल भारतीय किसान सभा के आह्वान पर भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ के अवसर पर कारपोरेट भगाओ किसान बचाओ आंदोलन के तहत किसानों ने उप तहसील घंटियाली का घेराव और प्रदर्शन करते हुए नायब तहसीलदार के मार्फत प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। अखिल भारतीय किसान सभा उप तहसील घंटियाली के संयोजक शिवलाल गर्ग के नेतृत्व में किसान उप तहसील घंटियाली के आगे एकत्रित हुए एवं सरकार की किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन नारेबाजी करते हुए उप तहसील का घेराव कर नायब तहसीलदार के मार्फत राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के नाम 10 सूत्री मांग पत्र ज्ञापन भेजा। प्रदर्शन के दौरान किसानों को संबोधित करते हुए जिला सह संयोजक अर्जुन मकवाना ने बताया कि सरकार की पूंजीपतिपरस्त नीतियों के चलते किसानों को बर्बादी की तरफ धकेल दिया है और करोना संकट काल में किसानों एवं मजदूरों सहित आमजन की कमर तोड़ दी। ज्ञापन में सरकार से मांग की गई है कि इस साल कोरोना दौर के सभी किसानों की फसल का कर्ज माफ करें एवं खरीफ फसल के लिए केसीसी जारी करें , टिड्डी दल एवं ओलावृष्टि से हुए नुकसान का मुआवजा दें, किसानों की उपज का स्वयं दाम तय करने का अधिकार देने, डीजल पेट्रोल के दाम आधे करने, विद्युत संशोधन विधेयक 2020 को वापस लेने , इस वर्ष किसानों को हुए नुकसान को भरपाई करवाने, इस वर्ष मनरेगा कानून के तहत रोजगार की गारंटी 200 दिन करवाने कोरोना संकट के दौर में सरकार प्रत्येक आमजन को पूरा राशन उपलब्ध करवाएं, देश में किसानों आदिवासियों की जमीन को कंपनियों को देने से रोक लगवाने बुगड़ी में श्रमिकों के साथ हो रहे शोषण को रोकने व ठेकेदार कंपनी के खिलाफ कार्रवाई कराने सहित अनेक मांगे शामिल की गई । प्रदर्शन के दौरान मोहनराम मेघवाल, पुरखाराम कड़ेला, नारायण राम पंचारिया, ओम प्रकाश सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्रसा चौहान सियाणा, फूसाराम चीनिया, पंचारिया ,महीदीन खान, मांगीलाल लिंबा, प्रेमसिंह, मनोहरसिंह, दुलेखा, मनमोहन चिनिया, आलम खान, शंकरलाल, हकीम खान, मूलाराम, लक्ष्मण मेघवाल, अमीन खान, अनीश खान, अली खान, नरेश मकवाना, रमेश चिनिया, श्रमिक नेता मनोहर मेघवाल, भंवर लाल बुगड़ी सहित किसान एवं श्रमिक उपस्थित रहे।