फार्मासिस्ट ने बचाई 4 दिन के बच्चे की जान
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। लॉकडाउन में खून देकर ऑन ड्यूटी एक फार्मासिस्ट ने चार दिन के बच्चे की जान बचाई। एक निजी अस्पताल में भर्ती 4 दिन के बच्चे को दुर्लभ ब्लड ग्रुप ओ नेगेटिव की आवश्यकता पडऩे की सूचना जब लाल बूंद जि़न्दगी रक्षक सेवा संस्थान के अध्यक्ष रजत गौड़ को मिली तो संस्थान द्वारा पावटा जिला अस्पताल में दवाई काउंटर पर कार्यरत फार्मासिस्ट दीपेश भूतड़ा से सम्पर्क कर रोटरी ब्लड बैंक में खून डोनेट करवाया गया। संस्थान अध्यक्ष रजत गौड़ ने बताया कि संस्थान के टोल फ्री नम्बर पर रक्त की आवश्यकता की सूचना मिलने पर संस्थान द्वारा प्रत्येक दिन 10-12 यूनिट आपातकालीन रक्तदान करवाकर मरीजो की जान बचाई जा रही है। संस्थान द्वारा इस बच्चे के लिए राधेश्याम बंसल ने रक्तदान किया। रक्त व्यवस्था में मुकेश शर्मा, रामनारायण चौधरी, अनिल कछवाहा का विशेष सहयोग रहा।