एम्स से अब तक 12 सौ कोरोना मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज
सेवा भारती समाचार
जोधपुर। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप महामारी के बीच एक खुशखबरी सामने आई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर (एम्स) के निर्देशक प्रो. संजीव मिश्रा ने बताया है कि लगभग बारह सौ कोरोना पॉजिटिव मरीजों का एम्स में सफलता पूर्वक इलाज करके छुट्टी दे दी गई है। यह इलाज विश्व स्तरीय मानकों के आधार पर किया गया है। उन्होंने बताया कि एम्स में कोरोना का विश्व स्तरीय इलाज जरूरत अनुसार समस्त आधुनिक दवाइयों द्वारा किया जाता है। इस इलाज में मरीजों को सभी दवाइयां एवं कोरोना सम्बन्धित सभी प्रकार की जांचें और यहां तक की भोजन सामग्री और पेय पदार्थ भी निशुल्क प्रदान किए गए। ठीक हुए मरीजों को पुन: स्वास्थय जांच के लिए एम्स बुलाया जाएगा जिससे कोरोना से आगे आने वाले शरीर पर दुरगामी प्रभाव का भी समय पर पता लगाया जा सके। मरीजों की 24 घंटे स्वास्थ्य निगरानी एवं अवलोकन के लिए चिकित्सकों, नर्सिंग एवं अन्य स्वास्थय कर्मियों के विशिश्ट टीमों का गठन किया गया। उन्होंने निष्ठापूर्वक मरीजों की देखभाल का जिम्मा उठाया। इस परिश्रम के परिणाम स्वरूप उक्त इलाज की बहुत अच्छी रिकवरी रेट और मृत्यु दर बहुत कम पाई गई। यहां कोरोना पीडि़तों की सफलतापूर्वक डिलीवरी, सिजेरियन ऑपरेशन एवं डायलिसिस बिना किसी देरी किए गए है। इसी प्रकार कोरोना पीडि़त मरीजो में कैंसर का भी सफल इलाज किया है। मरीजो से यह भी आग्रह किया गया है कि जो कोरोना से पूर्णतया स्वस्थ हुए है वो अपना प्लाज्मा ब्लड बैंक में आकर दे सकते है जिससे नये कोरोना पीडि़त मरीजो के इलाज में मदद मिलेगी।